MP के कटनी में मालगाड़ी डिरेल: पटरी से उतरे 3 डिब्बे, दमोह- सागर जाने वाली यात्री ट्रेनें प्रभावित

MP Train Accident: मध्यप्रदेश के कटनी में मालगाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस डिरेलमेंट से दमोह- सागर जाने वाली यात्री ट्रेनें प्रभावित हो रही है

MP Train Accident

MP Train Accident: मध्यप्रदेश के कटनी-मुड़वारा जंक्शन मार्ग में मालगाड़ी डिरेल हो गई। यहां ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस डिरेलमेंट से दमोह और सागर जाने वाली यात्री ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। डिरेलमेंट की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रैक को खाली कराने काम किया जा रहा है।

कटनी से दमोह- सागर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

मालगाड़ी कैसे पटरी से उतरी इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, रेल अधिकारी जांच में जुटे हैं। मौके पर लगभड़ 300 रेल कर्मचारी ट्रैक को सुधारने में जुटे हैं। अधिकारियों की मुताबिक, इस हादसे से कटनी जंक्शन से दमोह, सागर जाने वाली यात्री ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। ट्रैक पूरी तरह से क्लियर होने में लगभग ढाई से तीन घंटे लग सकते हैं।

ग्वालियर का ये अफसर पोस्टर में धनकुबेर: सौरभ शर्मा से जोड़ते हुए निगम अधिकारी के पब्लिक टॉयलेट में चिपकाए पोस्टर 

Gwalior News

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों नगर निगम प्रभारी सिटी प्लानर पवन सिंघल का पोस्टर खूब चर्चा में है। इस पोस्टर में उन्हें धनकुबेर बताया गया है और ये पोस्टर शहर में पब्लिक टॉयलेट में चस्पा कर दिया गया हैं। पोस्टर में नगर निगम के टीसी अंकुर गुप्ता का फोटो सबसे ऊपर लगा है। इस पर भ्रष्टाचार कराने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। यहां बता दें, आजकल मध्यप्रदेश में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश का मामला सुर्खियों में है। इसी बीच ग्वालियर नगर निगम के प्रभारी सीटी प्लानर पवन सिंघल पर ग्रुप बनाकर भ्रष्टाचार करने के आरोप लग रहे हैं। इनका पब्लिक टॉयलेट में चिपके पोस्टर खूब चर्चा में है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article