कटनी में दिल दहलाने वाला हादसा: खेल-खेल में बड़े भाई-बहन ने भूसे में लगाई आग, खटिया पर लेटी 8 माह की मासूम जिंदा जली

Madhya Pradesh Katni 8 Months Old Girl Death Case; कटनी जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एक खेत में आठ महीने की मासूम जिंदा जल गई

कटनी में दिल दहलाने वाला हादसा: खेल-खेल में बड़े भाई-बहन ने भूसे में लगाई आग, खटिया पर लेटी 8 माह की मासूम जिंदा जली

MP Katni Child Death: कटनी जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एक खेत में आठ महीने की मासूम जिंदा जल गई। बच्ची की मां रजनी ने मालिश करने के बाद खेत में बिछी खटिया में धूप सेंकने के लिए लिटा दिया था।

इसके बाद महिला घरेलू काम में व्यस्त हो गई। पिता राजू कुशवाह भी खेत में काम कर रहे थे। यहां पर दो भाई-बहन भी खेल रहे थे। दोनों ने चूल्हे के पास रखी माचिस की डिब्बी लाकर खेल-खेल में पास में रखे पैरा में आग लगा दी।

भाई-बहन ने भूसे में फेंकी तीली

खेत में धान की कटाई के बाद पराली रखी थी। भूसे में लगी आग तेजी से फैलते हुए खटिया तक जा पहुंची और खटिया सहित मासूम जल गई। रोने की आवाज सुनकर पिता राजू कुशवाह और मां रजनी दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:हवलदार ने एसपी को भेजा धमकी भरा मैसेज, एसआई दीपांकर ऊपर गया, अब टीआई भी वहीं जाएगा

खटिया पर लिटाकर काम में व्यस्थ थी मां

पीड़ित पिता कटनी जिले के बांधा-इमलाज गांव का रहने वाले है। वह झिंझरी स्थित मुन्ना गुमास्ता के 3 एकड़ के खेत में काम करता है। राजू और उसकी पत्नी रजनी तीन बच्चों के माता पिता है।

इसमें सबसे छोटी आठ महीने की सोनिया थी। हर दिन की तरह रजनी ने सोनिया की मालिश की और धूप सिंकाई के लिए खेत में रखे खटिया पर लिटा दिया। इसके बाद मां घर का काम करने लगी। पिता राजू खेत में काम में जुटा था।

पिता का हाथ जला

भूसे में आग लगने के बाद दोनों बच्चे रोने लगे। उन्होंने पिता को आवाज लगाकर बुलाया। खेत में काम कर रहे पिता को आवाज तक पहुंची। खटिया में बेटी को बचाने के प्रयास में पिता राजू कुशवाह का हाथ झुलस गया।

मां ने कहा- क्या पता था, गोद में नहीं ले पाऊंगी

मासूम की मां ने कहा कि मालिश करने के बाद बेटी को खटिया पर सुलाया था। क्या पता था फिर गोर में नहीं ले पाऊंगी। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने कहा कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:20 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में मोहन यादव सरकार, जानिए कब होगा विधानसभा में पेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article