खरगोन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर की महिलाओं के लिए एक और बड़ी सौगात दी है। दरअसल, ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ एवं ‘पेसा एक्ट जागरूकता’ सम्मेलन के दौरान खरगौरन में मंच से संबंधित करते हुए सीएम ने कहा है कि अब मध्यप्रदेश की लाड़ली बेटियों के लिए एक और बड़ी सौगात हमने दी है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लाड़ली बेटियां अब अपने उपहार खुद चुनेंगी। अपनी मर्जी से जरूरत का सामान खरीदें। सीएम ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अब 50 हजार रुपए की राशि का चेक सीधी कन्या को दिया जाएगा। इस राशि से वह अपने पसंद का समान खरीद सकेगी। इसके साथ ही अन्य 6 हजार रुपए विवाह में खर्च किए जाएंगे।
मध्यप्रदेश की लाड़ली बेटियों के लिए एक और बड़ी सौगात आज हमने दी है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लाड़ली बेटियाँ अब अपने उपहार खुद चुनेंगी। अब मामा देंगे चेक, आप अपनी मर्जी से खरीदें जरूरत का सामान।
सदा खुश रहो मेरी बच्चियों! pic.twitter.com/ObgjZAXtrD
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 17, 2023
लाड़ली बहना योजना भी शुरू की
बता दें कि इससे पहले सीएम ने नर्मदा जयंती पर नर्मदापुरम में महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना भी शुरू की है। योजना के तहत महिलाओं के लिए हर महीने 1-1 हजार रुपए मिलेंगे। इस योजन के तहत सालभर में महिलाओं को 12 हजार रुपए दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस योजना में प्रदेश की गरीब महिलाओं के लिए शामिल किया जाएगा। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं के लिए के खाते में हर माह 1000 रुपऐ सरकार द्वारा डालें जाएंगे, ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। योजना पर आने वाले पांच वर्षों में अनुमानित 60 हज़ार करोड़ रुपए खर्च आएगा।
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
बता दें कि प्रदेश की बहनों को दी गई इस योजना का लाभ अब शुरू हो रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना का लाभ किसी भी महिला को तब मिल सकता है वह आयकर दाता न हो। इसके साथ ही 5 एकड़ से कम जमीन उस महिला के पास हो। ऐसे परिवार की सभी विवावहित व अविवाहित महिलाएं योजना लाभ ले सकेंगी। समग्र आईडी, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण की छायप्रति के साथ इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।