Advertisment

पटवारी ने सौरभ शर्मा केस के जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल: बोले- अबतक कोई गिरफ्तारी और पूछताछ नहीं, MP की जनता के साथ लूट

MP Jitu Patwari Saurabh Sharma Case Update: MP के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस में जांच कर रहे एजेंसियों पर सवाल खड़े किए हैं।

author-image
Shashank Kumar
Saurabh Sharma Case Update

MP Jitu Patwari on Saurabh Sharma Case Update: एमपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस में जांच कर रहे एजेंसियों पर सवाल खड़े किए हैं। भोपाल में अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच तीन एजेंसियां कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। 

Advertisment

‘न कोई गिरफ्तारी हुई है और न पूछताछ’: पटवारी 

पटवारी ने कहा, 'न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही किसी से पूछताछ की गई है। ऐसा लग रहा है कि जांच एक स्थान पर रुक गई है, और यह पता लगाना जरूरी है कि इसके पीछे कौन है।' उन्होंने जांच की प्रक्रिया को शीघ्र और पारदर्शी तरीके से पूरा करने की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

डायरी और सौरभ का पता लगाना जरूरी

Saurabh Diary

पटवारी ने बताया कि सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त, आयकर विभाग और ईडी द्वारा की गई छापेमारी में 100 करोड़ रुपये की संपत्ति, 11 करोड़ रुपये नगद और 55 किलो सोना बरामद हुआ था। इस छापेमारी में एक डायरी का भी जिक्र किया गया था, जो पटवारी के अनुसार पब्लिक डोमेन में आनी चाहिए। 

उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की और कहा कि सौरभ को सुरक्षा मिलनी चाहिए तथा यह पता लगाना चाहिए कि वह कहां हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जितनी देर प्रशासन और शासन करेंगे, डायरी और सौरभ शर्मा के अस्तित्व पर सवाल उठते जाएंगे।

Advertisment

डायरी में कोडवर्ड और अधिकारियों का नाम?

पटवारी ने कहा कि डायरी में पांच महीने के दौरान 50 करोड़ रुपये का हिसाब दिया गया है, और इस डायरी के छह पन्ने सामने आए हैं। इनमें (Saurabh Sharma Case Update) यह जानकारी दी गई है कि पैसा कहां से आया और कहां गया।

उन्होंने डायरी के पन्नों पर लिखे कोडवर्ड 'टीएम' और 'टीसी' पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या ये ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के कोडवर्ड हैं? इसके साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि बाकी के 60 पन्ने कहां हैं, क्योंकि पूरी डायरी 66 पन्नों की है।

सौरभ ने दो-दो मुख्यमंत्रियों के समय में किया काम

पटवारी ने प्रधानमंत्री से कुछ सवाल किए और बताया कि सौरभ शर्मा ने पहले शिवराज सिंह चौहान और अब मोहन यादव दोनों मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में काम किया। उन्होंने इसे 'संयुक्त लूट' करार दिया और कहा कि यह लूट मध्य प्रदेश की जनता से की गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: PCC चीफJitu Patwari का बड़ा बयान, Saurabh Sharma जब आएगा तो कई राज खुलकर सामने आएंगे

19 आरटीओ चेकपोस्टों पर भ्रष्टाचार का खुलासा

पटवारी ने आरोप लगाया कि डायरी के छह पन्नों में 19 आरटीओ चेकपोस्टों से लगभग 1536 करोड़ रुपये की वसूली का हिसाब था। इन छह पन्नों में छोटे टोल से लगभग 30 करोड़ और बड़े टोल से 60 करोड़ रुपये की मासिक आय का विवरण दिया गया है।

पटवारी ने दावा किया कि यह (Saurabh Sharma Case Update) वसूली 51 आरटीओ के 19 चेकपोस्टों पर की जाती थी, और उनका नाम भी इन पन्नों पर दर्ज है। सरकार द्वारा चेकपोस्टों को समाप्त करने का दावा किए जाने के बावजूद, उगाही जारी रहने का आरोप लगाया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Jitu Patwari ने इस मुद्दे पर CM Mohan को दिया साधुवाद, सरकार के इस फैसले का किया स्वागत

bhopal news jitu patwari Saurabh Sharma Case Update Saurabh Diary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें