MP के झाबुआ में बनेगा मेडिकल कॉलेज: भील महासम्मेलन के दौरान CM मोहन यादव का ऐलान, बोले- ‘मरीजों को एयर लिफ्ट किया जाएगा’

MP Jhabua Medical College: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने झाबुआ में मेडिकल कॉलेज बनाने और मरीजों को एयर लिफ्ट की सुविधा देने का ऐलान किया।

MP-jhabua-medical-college-cm-mohan-yadav-announcement

MP Jhabua Medical College: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने झाबुआ में मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान किया है। सीएम यादव ने यह घोषणा अखिल भारतीय भील महासम्मेलन के दौरान की। उन्होंने कहा कि झाबुआ में प्राइवेट अस्पताल खोलने पर 20 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा और आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को एयर लिफ्ट की सुविधा भी मिलेगी।

सीएम यादव का भील महासम्मेलन में संबोधन

सीएम मोहन यादव ने बड़वानी के पानसेमल में आयोजित भोंगर्या हाट उत्सव और भील महासम्मेलन में शिरकत की। यहां उन्होंने आदिवासी वेशभूषा धारण कर रोड शो किया और जनता से रूबरू हुए। सीएम ने कहा कि झाबुआ में मेडिकल कॉलेज (MP Jhabua Medical College) बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा।

मरीजों को एयर लिफ्ट की सुविधा

सीएम यादव ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को एयर लिफ्ट की सुविधा दी जाएगी, ताकि गंभीर रोगियों को तुरंत बेहतर इलाज मिल सके। इसके अलावा, प्राइवेट अस्पताल खोलने वालों को 20 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

पक्के मकान और सड़कों का वादा

सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दोबारा सर्वे कराकर सभी को पक्के मकान दिए जाएंगे। साथ ही, पक्की सड़कों का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 5 रुपए में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा और सभी को स्थाई बिजली कनेक्शन मिलेगा।

किसानों और पशुपालकों के लिए योजनाएं

सीएम यादव ने किसानों और पशुपालकों के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीदी 2600 रुपए प्रति क्विंटल की जाएगी। दूध खरीदने पर 5 रुपए का बोनस दिया जाएगा और 10 से अधिक गाय पालने वालों को अनुदान दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  High Court News: स्कूल छोड़ने को मजबूर लड़कियां, हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें: धर्मांतरण पर अब फांसी की सजा: महिला दिवस पर CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले- ‘दुराचार करने वालों को छोड़ेंगे नहीं’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article