MP Jhabua Drug Factory Case: बीते दिन झाबुआ मेघनगर की फार्मा प्राइवेट लिमिटेड पर इंदौर नारकोटिक्स विंग की छापेमार कार्रवाई में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी दिन में कपड़े रंगने वाले केमिकल को बनाने का काम करते थे और रात में एमडी ड्रग बनाते थे। सबसे बड़ी बात यहां जितने भी आरोपी पकड़ाए गए हैं उनका गुजरात कनेक्शन (Gujrat Connection in Jhabua Case) निकला है।
दो दिन बाद उतर रहे हैं पंचक: कर सकेंगे दीपावली की तैयारी, क्यों लगी थी पुताई और रंग-रोगन पर रोक
दिन में कपड़ा रंगाई का केमिकल, रात में एमडी ड्रग
आपको बता दें मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र की जिस फैक्ट्री से 168 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन (एमडी ड्रग) जब्त की गई थी, वहां दिन में कपड़ों की रंगाई के लिए उपयोग होने वाले केमिकल बनाने का काम चलता था तो वहीं अंधेरा होते ही यहां नशे की खेप तैयार होने लगती थी।
14 साल पुरानी है फैक्टरी
जानकारी के अनुसार मेघनगर फार्मा नाम की यह फैक्ट्री लगभग 14 साल पुरानी है। जिसे करीब डेढ़ साल पहले विजयसिंह राठौड़ ने ले लिया था। राठौड़ गुजरात का रहने वाला है।
झाबुआ कोर्ट में पेश हुए आरोपी
इस छापेमार कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों को सोमवार को विशेष न्यायाधीश विवेक रघुवंशी की झाबुआ कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद यहां से फैक्ट्री मालिक विजय राठौड़ को चार दिन की रिमांड डीआरआई को दी गई थी। तो वहीं इसमें बचे बाकी तीन आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में झाबुआ जेल भेज दिया गया था।
गुजरात में कहां रहने वाले हैं आरोपी
ताजा जानकारी के अनुसार आरोपियों का गुजरात कनेक्शन है। इसमें डीआरआई ने फैक्ट्री मालिक विजय पिता गोविंदसिंह राठौड़ को पकड़ा था। वो गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है।
ऑपरेटर रतन पिता मेवाभाई नलवाया, हेल्पर पिंटू उर्फ वैभव पिता रतन नलवाया दोनों ही गुजरात के बोरेड़ी जिला दाहोद के निवासी बताए जा रहे हैं। तो वहीं चौकीदार रमेश पिता दितिया बस्सी निवासी बेड़ावली, मेघनगर का निवासी है। इनमें रतन और वैभव दोनों का आपस में पिता-पुत्र हैं।
गुजरात से भी 5 करोड़ की कोकीन जब्त
टीम ने गुजरात के अंकलेश्वर में रविवार को 5 हजार करोड़ की कोकीन बरामद की गई है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ और गुजरात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। इस दौरान दवा कंपनी में जांच की और 518 किग्रा कोकीन जब्त की है। 15 दिन में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने दिल्ली और गुजरात में 13000 करोड़ की 1,289 किलो कोकीन और 40 किग्रा, (हाइड्रोपोनिक थाईलैंड मारिजुआना) बरामद की है। एक अक्टूबर को दिल्ली के एक गोदाम में 562 किलो कोकीन बरामद किया गया था।
क्या था पूरा मामला
आपको बता दें शनिवार को डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की थी। जिसमें 36 किग्रा ड्रग पाउडर व 76 किग्रा लिक्विड यानी कुल 112 किग्रा बरामद किया गया था। इसी के साथ ही फैक्ट्री के डायरेक्टर समेत 4 लोगों को अरेस्ट कर पूछताछ की गई थी।