झाबुआ में टीचर ने काटा बवाल: छात्र के पीछे चप्पल लेकर दौड़ी, डंडे से पीटा, पुलिस ने रोका तो कहा- रोकने वाले आप कौन?

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक महिला टीचर ने छात्र को डंडे से पीटा और चप्पल लेकर दौड़ी। पुलिस के रोकने पर भी वह उलझ गई और कहा- “आप कौन होते हो मुझे रोकने वाले?”।

झाबुआ में टीचर ने काटा बवाल: छात्र के पीछे चप्पल लेकर दौड़ी, डंडे से पीटा, पुलिस ने रोका तो कहा- रोकने वाले आप कौन?

हाइलाइट्स

  • झाबुआ में महिला टीचर ने स्कूल में किया हंगामा।
  • टीचर ने छात्र को डंडे से पीटा, चप्पल लेकर दौड़ी।
  • वीडियो वायरल, टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी।

Jhabua Student Beating Case Teacher Viral Video: मध्यप्रदेश के झाबुआ में सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। टीचर ने हंगामा करते हुए पुलिस और प्रभारी प्राचार्य के सामने ही छात्र को डंडे से पीट दिया। इतना ही नहीं स्टाफ रूम में चप्पल निकाल दिखाते हुए छात्रों को फेल करने की धमकी दे डाली। मामला इतना बढ़ गया कि स्कूल में मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव किया, लेकिन टीचर ने उल्टे पुलिस से ही बहस शुरू कर दी।

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर छात्र को डंडे से पीटती और चप्पल लेकर दौड़ती नजर आ रही हैं। अब मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। लोग महिला टीचर की तानाशाही और निर्दयता देखकर हैरान हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, पूरा हैरान करने वाला यह मामला झाबुआ के पिटोल स्थित बालक हायर सेकेंडरी से सामने आया है। स्कूल में सोमवार को 'मैं हूं अभिमन्यु' नामक कार्यक्रम चल रहा था। इसी के तहत स्कूल में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इस दौरान 11वीं का छात्र विजय बबेरिया क्लास में अपना बैग लेने गया। छात्र के अनुसार, टीचर अनामिका मेडा ने उसे डांटना शुरू कर दिया और डंडे से मारने लगीं।

बोलीं- तुम होते कौन हो मुझे रोकने वाले?

घटना के समय स्कूल में मौजूद पुलिसकर्मी ने जब छात्र की पिटाई से रोकने की कोशिश की, तो महिला टीचर भड़क गईं और पुलिसकर्मी से कहने लगीं – "आप कौन होते हो मुझे रोकने वाले?" टीचर की ये बातें सुनकर पुलिस के जवान भी हैरान रह गए। मैडम पुलिस से ही बहस करने लगी।

इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने बड़ी मुश्किल से छात्र को मैडम से दूर किया। पूरी घटना सोमवार की है, जिसके वीडियो बुधवार को सामने आए हैं। क्लास में छात्रों की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।publive-image

स्टाफ रूम में चप्पल उठाई, छात्रों को धमकी

स्कूल में मैडम का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ था। जब छात्रों के पेरेंट्स स्कूल पहुंचे और टीचर की शिकायत करने लगे, तो महिला टीचर स्टाफ रूम में और भी ज्यादा आक्रामक हो गईं। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य के सामने ही चप्पल निकालकर छात्रों को धमकाया और कहा – "पढ़ाई-लिखाई करते नहीं हो। केमिस्ट्री की कॉपी निकालकर फेल कर दूंगी, विद्यार्थी के नाम पर धब्बा हो तुम।" इसके बाद देखते ही देखते टीचर इतना भड़क गई की एक लड़के को चप्पल मारने दौड़ पड़ी।

publive-image

2021 से ऐसा ही है टीचर का व्यवहार

छात्रों ने बताया कि टीचर अनामिका मेडा का व्यवहार पिछले चार सालों से ऐसा ही है। वह 2021 से स्कूल में केमिस्ट्री पढ़ा रही हैं। कई छात्रों ने शिकायत की है कि उन्हें उनकी क्लास में जाने में डर लगता है। इस घटना के स्कूली बच्चों में दहशत का माहौल है। अब वीडियो सामने आने के बाद मामला विभागिय अधिकारियों तक पहुंचा है।

ये खबर भी पढ़ें...MP Children Kidney Failure: मासूमों के लिए जानलेवा बना ये कफ सिरप, किडनी फेल से बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने किया बैन

छात्रों और स्टाफ ने की कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद स्कूल स्टाफ और छात्रों ने झाबुआ पहुंचकर सहायक आयुक्त को शिकायत दी है और मांग की है कि टीचर को हटाया जाए, क्योंकि इस व्यवहार से पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। प्रभारी प्राचार्य इंदिरा गुंडिया ने बताया कि टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article