जबलपुर में चलती ट्रेन में टीचर की चाकू मारकर हत्या: मामा ससुर ने किए 30 से ज्यादा वार, पत्नी से चल रहा था विवाद

Madhya Pradesh (MP) Jabalpur Moving Train Teacher Murder Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर में चलती ट्रेन में टीचर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी टीचर का मामा ससुर बताया गया है

Jabalpur Train Murder

Jabalpur Train Murder

हाइलाइट्स

  • चलती ट्रेन में टीचर की हत्या
  • तलाक केस से लौटते वक्त वारदात
  • आरोपी मामा ससुर हुआ फरार

Jabalpur Train Murder: मध्यप्रदेश के जबलपुर में चलती ट्रेन में टीचर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी टीचर का मामा ससुर बताया गया है। शुरू में दोनों में पहले बहस हुई। इसके बाद आरोपी ने टीचर पर चाकू से 30 से ज्यादा वार कर दिए।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1983095823928881249

चादर लपेटकर खून रोका गया

आरपीएफ टीम पहले से ही जबलपुर स्टेशन पर मौजूद थी। जैसे ही ट्रेन पहुंची, घायल को चादर से लपेटकर खून का बहाव रोका गया और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

[caption id="attachment_921699" align="alignnone" width="895"]publive-image घायल टीचर शैलेंद्र सिंह को जबलपुर स्टेशन उतारकर इलाज के लिए ले जाते हुए।[/caption]

तलाक केस से लौटते समय की घटना

मृतक की पहचान शैलेंद्र सिंह (35), निवासी बनखेड़ी, जिला नरसिंहपुर के रूप में हुई है। वह सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। सोमवार को वह अपनी पत्नी और मामा ससुर गोविंद के साथ सतना फैमिली कोर्ट में तलाक की पेशी से लौट रहे थे। सुनवाई के दौरान शैलेंद्र ने तलाक देने से इनकार किया था।

ट्रेन में बहस और फिर हमला

रात में जब ट्रेन गोसलपुर और देवरी स्टेशन के बीच पहुंची, तो दोनों के बीच फिर विवाद भड़क गया। गुस्से में गोविंद ने जेब से चाकू निकालकर शैलेंद्र पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना के बाद आरोपी ने चेन खींचकर ट्रेन से छलांग लगा दी और फरार हो गया।

[caption id="attachment_921710" align="alignnone" width="910"]publive-image मृतक शैलेंद्र सिंह के शव को मॉर्चुरी में ले जाते कर्मचारी।[/caption]

आरोपी फरार

बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय के अनुसार, आरोपी की पहचान मामा ससुर गोविंद रघुवंशी के रूप में हुई है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Dog Bite Case: 14 साल की किशोरी पर कुत्ते का हमला, एम्स में नहीं मिला रैबीज इंजेक्शन, जेपी में देरी से इलाज

Guna Kisan Murder Case: गुना जिले में एक किसान की हत्या के मामले में आरोपी को बीजेपी बूथ अध्यक्ष पद से हटाया

Guna Kisan Murder Case
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article