Jabalpur News: एमपी में रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है।बता दें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल के बाद एक और विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। खास बात ये हैस,यहां स्टेशन पर मॉल, शॉप, रेस्टोरेंट से लेकर पांच सितारा होटल, स्वीमिंग पुल जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। लेकिन भोपाल के स्टेशन और इसमें ये अंतर है कि यह पूरी तरह सरकारी नियंत्रण, रेलवे के नियंत्रण में होगा।इसमें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की मदद नहीं ली जाएगी और न ही निजी कंपनी को स्टेशन लीज पर दिया जाएगा। जबलपुर रेल मंडल के दो स्टेशनों जबलपुर और सतना रेलवे स्टेशन का चयन विश्वस्तरीय बनाने के लिए किया गया है। इन दोनों स्टेशनों के लिए रेलवे ने लगभग 500 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। हाल ही में रेलवे ने करीब 32 करोड़ की लागत से जबलपुर रेलवे स्टेशन का रीडेवलप किया गया है।MP JABALPUR RAILWAY STATION
बिल्डिंग के ऊपर हेलीपेड
जबलपुर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाए जाने की रूपरेखा कुछ इस तरह तैयार की गई है। स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने जानी है। जाहिर है इससे ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा होगा। स्टेशन पर आने-जाने के लिए आधुनिक अंडर ग्राउंड-वे और फुटओवर ब्रिज बनाए जाने हैं और ये सभी ऑटोमैटिक होंगे। स्टेशन के दोनों ओर की मुख्य बिल्डिंग को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में बदला जाएगा। इसमें फाइव स्टार होटल, मल्टीपार्किंग, माल, शाप, मल्टीप्लेक्स समेत हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। स्टेशन के अंदर जाने वाले हर कोई एंट्री कर सकेगा। बिल्डिंग के ऊपर हेलीपेड बनाए जाने का प्रस्ताव है।MP JABALPUR RAILWAY STATION
क्या आएंगे बदलाव
पश्चिम मध्य रेलवे के 6 स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे। जबलपुर मंडल के दो स्टेशनों के अलावा भोपाल और कोटा रेल मंडल के दो-दो स्टेशन को चुना गया है। भोपाल मंडल से भोपाल और बीना स्टेशन जबकि कोटा मंडल से कोटा और डकनिया तलाव का चयन किया गया है। कोटा के दोनों स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जबलपुर रेलवे स्टेशन को विकसित करने के बाद प्लेटफॉर्म की संख्या भी बढ़ जाएगी जिस्से ज्यादा ट्रेन का स्टॉपेज हो सकेगा। स्टेशन के दोनों ओर के मेन बिल्डिंग को मल्टीफ्लोर बनाया जाएगा। इसमें ही फाइव स्टार होटल, मल्टीपार्किंग, मॉल, दुकानें, मल्टीप्लेक्स सहित कई सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।MP JABALPUR RAILWAY STATION
जानकारी के मुताबिक जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आने-जाने के लिए मॉर्डन अंडर ग्राउंड रास्ता बनाया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों के लिए फुट ओवर ब्रिज भी तैयार किया जाएगा। मालूम हो कि रेलवे ने जबलपुर रेल मंडल के दो स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए चुना है जिसमें से एक जबलपुर और दूसरा सतना रेलवे स्टेशन है।MP JABALPUR RAILWAY STATION
प्राइवेट कंसल्टेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी करेगी निर्माण
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय बनाने और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने से संबंधित सभी काम की योजना प्राइवेट कंसल्टेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बनाएगी। कंपनी का चयन टेंडर प्रक्रिया से होगा। कंपनी को लगभग 80 लाख रुपये फीस के तौर पर रेलवे की ओर से दिए जाएंगे। कंपनी को बताना होगा कि जबलपुर और सतना स्टेशन की किस तरह से विकसित किया जाए, जिससे यहां पर यात्रियों की सुविधा वर्ल्ड क्लास लेवल की हों। साथ ही रेलवे की आय भी बढ़ जाए।MP JABALPUR RAILWAY STATION