MP Jabalpur News : एमपी में बड़ी कार्रवाई, ये पेट्रोल पंप सील, होगी जांच

MP Jabalpur News : एमपी में बड़ी कार्रवाई, ये पेट्रोल पंप सील, होगी जांच MP Jabalpur News: Big action from MP, this petrol pump sealed, will be investigated/pds

MP Jabalpur News : एमपी में बड़ी कार्रवाई, ये पेट्रोल पंप सील, होगी जांच

जबलपुर। MP Jabalpur News  अगर आप पेट्रोल पंप चलाते हैं तो ये खबर पढ़कर आपको सतर्क हो जाना चाहिए। ये खबर आपको अलर्ट करने वाली है। जी हां दरअसल प्रदेश में पेट्रोल पंपों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी के मामले में अब नापतोल विभाग ने कमर कस ली है। दरअसल इस गोलमाल का खुलासा तब हुआ जब हाईकोर्ट के जज अपनी कार में फुल टैंक करा रहे थे। तो 50 लीटर वाले टैंक में 57 लीटर डीजल भरने का कारनामा कर दिया गया। इसी के चलते अब शहर के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

ऐसे हुआ मामला उजागर — MP Jabalpur News 
दरअसल मोखा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की चोरी का भंडाफोड़ तब हुआ है। मामला तब सामने आया जब हाईकोर्ट के जज अपनी कार में फुल कराने पहुंचे थे। लेकिन टैंक फुल होने के बाद उन्होंने 57 लीटर का भुगतान ऑनलाइन किया। भुगतान के बाद जज साहब ने सोचा कि जब टैंक ही 50 लीटर का है तो 57 लीटर डीजल कैसे भर गया। इसके बाद उन्होंने नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन और पुलिस टीम को पेट्रोल पंप पर बुलाया। इस पर नापतोल विभाग ने कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। इसी के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार MP Jabalpur News  मंगलवार की रात जबलपुर एसडीएम पीके सेनगुप्ता को जानकारी मिली थी। जिसके अनुसार दूसरा पुल के पास स्थित मोखा पेट्रोल पंप में ग्राहकों को डीजल-पेट्रोल कम दिया जा रहा है। इस जानकारी के बाद एसडीएम की ओर से तत्काल जिला आपूर्ति नियंत्रक को इस मामले की जांच और उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर नापतौल निरीक्षक किरण सैयाम एवं पुलिस बल को लेकर संबंधित पेट्रोल पंप पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article