Jabalpur Wife Missing: पति ने बहन पर लगाया पत्नी को भगाने का आरोप, पुलिस से लगाई वापस लाने की गुहार

Madhya Pradesh (MP) Jabalpur Missing Case: जबलपुर और मैहर जिले की पुलिस इन दिनों एक अजीबोगरीब मामले की पड़ताल में जुटी है। मैहर के अमरपाटन निवासी आशुतोष बंसल ने पुलिस से फरियाद की है कि उसकी पत्नी संध्या पिछले एक महीने

Jabalpur Wife Missing: पति ने बहन पर लगाया पत्नी को भगाने का आरोप, पुलिस से लगाई वापस लाने की गुहार

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में युवक ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई
  • वॉट्सएप चैट में पत्नी और ममेरी बहन का राज खुला
  • दो जिलों की पुलिस संध्या की तलाश में जुटी

Jabalpur Wife Missing: जबलपुर और मैहर जिले की पुलिस इन दिनों एक अजीबोगरीब मामले की पड़ताल में जुटी है। मैहर के अमरपाटन निवासी आशुतोष बंसल ने पुलिस से फरियाद की है कि उसकी पत्नी संध्या पिछले एक महीने से लापता है और इसके पीछे उसकी ममेरी बहन मानसी का हाथ हो सकता है। आशुतोष ने पुलिस को संध्या और मानसी की वॉट्सएप (WhatsApp) चैट भी सौंपी है, जिसमें दोनों साथ रहने की बातें कर रहे थे। शिकायत दर्ज होने के बाद अमरपाटन और जबलपुर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

[caption id="attachment_901770" align="alignnone" width="1091"]publive-image फरियादी आशुतोष बंसल।[/caption]

पत्नी के गायब होने की क्या है कहानी

30 वर्षीय आशुतोष बंसल ने सात साल पहले इलाके में रहने वाली संध्या से लव मैरिज (love marriage) की थी। हालांकि उस समय संध्या के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन आशुतोष के परिवार ने उसे स्वीकार कर लिया। शादी के बाद दोनों का जीवन सामान्य रहा और उनका एक बेटा भी है, जो अब पांच साल का हो चुका है। 2022 में आशुतोष पढ़ाई के सिलसिले में पत्नी और बेटे को लेकर जबलपुर आ गया, जहां उसने डीएड (D.Ed) कोर्स में एडमिशन लिया। इसी दौरान उसकी ममेरी बहन मानसी अक्सर उसके घर आती-जाती रहती थी।

[caption id="" align="alignnone" width="1190"]publive-image पुलिस को दी गई चैट।[/caption]

मानसी और संध्या के बीच रिश्ता ननद-भाभी का था, लेकिन दोनों की नजदीकी धीरे-धीरे कुछ ज्यादा बढ़ गई। अक्सर दोनों लंबी बातचीत करतीं और साथ में घूमने निकल जातीं। आशुतोष को कभी शक नहीं हुआ कि यह दोस्ती किसी और दिशा में जा रही है।

पहली बार लापता हुई पत्नी

आशुतोष ने बताया कि 12 अगस्त की रात संध्या अचानक घर से चली गई। अगले दिन सुबह उसने पत्नी को हर जगह खोजा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में पुलिस कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो संध्या रांझी इलाके की ओर जाती नजर आई। आशुतोष को शक था कि वह मानसी के साथ होगी। उसे यह भी आशंका थी कि संध्या रीवा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से मैहर जा सकती है।

ये भी पढ़ें- Sanjay Dutt Mahakal Ujjain: फिल्म एक्टर संजय दत्त महाकाल की शरण में पहुंचे, बोले-इस अनुभव को जाहिर करने के लिए शब्द नहीं

13 अगस्त की सुबह करीब साढ़े छह बजे वह रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां संध्या मिल गई। आशुतोष ने उससे पूछा कि वह कहां थी लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जब आशुतोष ने थाने चलने की बात कही, तो संध्या ने कहा कि उसे जबलपुर में नहीं रहना है, बल्कि अमरपाटन जाना है। इसके बाद आशुतोष पत्नी और बेटे को लेकर वापस घर चला गया।

दूसरी बार गायब होने पर बढ़ा शक

अमरपाटन लौटने के बाद संध्या एक सप्ताह तक परिवार के साथ रही। लेकिन 22 अगस्त को वह अपना मोबाइल छोड़कर फिर से गायब हो गई। इस बार आशुतोष ने पत्नी के फोन की जांच की तो उसमें मानसी और संध्या की वॉट्सएप चैट मिली। चैट पढ़कर उसके होश उड़ गए, क्योंकि इसमें दोनों ने साथ रहने की योजना बनाई थी। आशुतोष का आरोप है कि मानसी ही उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गई है और संभव है कि उसने उसे कहीं बेच भी दिया हो।

[caption id="" align="alignnone" width="1300"]publive-image संध्या और ममेरी बहन मानसी (शर्ट में)[/caption]

पुलिस को सौंपी चैट

पत्नी की गुमशुदगी के बाद आशुतोष ने अमरपाटन और जबलपुर दोनों जगह शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को वॉट्सएप चैट का पूरा डाटा सौंपा और संध्या के लापता होने में मानसी पर शक जताया। उसका कहना है कि अगर पुलिस मानसी से सख्ती से पूछताछ करे तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

पुलिस की कार्रवाई

जबलपुर के घमापुर थाने के एसआई सुनील ने बताया कि मानसी से पूछताछ की गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। संध्या की तलाश जारी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस पड़ताल कर रही है। अमरपाटन और जबलपुर की पुलिस संयुक्त रूप से इस केस पर काम कर रही है।

Kuno Cheetah: दिसंबर तक भारत में आएंगे 10 नए चीते, आधे कूनो में और बाकी को तीन नई साइट्स पर छोड़ने की तैयारी

भारत एक बार फिर अफ्रीकी देशों से चीतों की नई खेप लाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, दिसंबर तक बोत्सवाना (Botswana) से 8 से 10 चीतों को भारत लाया जा सकता है। इसके अलावा नामिबिया (Namibia) का नाम भी सूची में शामिल किया गया है, जिसने पहले भी भारत को चीते दिए थे। इस पहल से देश में चीता संरक्षण प्रोजेक्ट को और मजबूती मिलने पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article