Jabalpur News: कुएं की सफाई में मिले हैंड ग्रेनेड और कारतूस, पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने किया जब्त, इलाके में मचा हड़कंप

जबलपुर के आमानाला क्षेत्र में कुएं की सफाई के दौरान हैंड ग्रेनेड और कारतूस के खोखे मिलने से मचा हड़कंप। पुलिस, बम निरोधक दस्ते और नगर निगम की टीम मौके पर, जांच जारी। mp jabalpur hand grenade cartridges found well cleaning amanala

mp jabalpur hand grenade cartridges found well cleaning amanala

Jabalpur News: जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र स्थित आमानाला में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पुराने कुएं की सफाई के दौरान हैंड ग्रेनेड और कारतूस के खोखे बरामद हुए। इस अप्रत्याशित खोज के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और नगर निगम की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया।

कुएं की सफाई में हुआ खतरनाक सामान का खुलासा

यह घटना तब सामने आई जब वार्षिक सफाई अभियान के तहत नगर निगम द्वारा पुराने कुएं की सफाई करवाई जा रही थी। सफाई कर्मचारियों को कुएं के तल में संदिग्ध धातु जैसी वस्तुएं दिखीं, जिसके बाद एमआईसी मेंबर दामोदर सोनी और स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी को सूचना दी गई।

इसके बाद दामोदर सोनी ने मीडिया को बताया कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। इसकी सूचना मिलते ही नगर निगम ने काम रुकवाकर पुलिस को बुलाया गया। विधायक रोहाणी ने भी तुरंत प्रशासन से संपर्क कर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया है।

पुलिस ने जब्त किए दर्जनों खोखे

मौके पर पहुंची पुलिस टीम (Jabalpur Police) ने करीब एक दर्जन कारतूस के खोखे और हैंड ग्रेनेड जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह आशंका जताई जा रही है कि यह सामग्री खमरिया स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री से संबंधित हो सकती है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ये विस्फोटक सामग्री कुएं में कैसे और कब पहुंची।

इलाके में पूछताछ जारी

घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इलाके को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया है। बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है।

खंडवा में सफाई के लिए कुएं में उतरे 8 मजूदरों की मौत, इलाके में छाया मातम

Khandva Major Accident

Khandva Major Accident: मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा हो गया। कुएं की सफाई के लिए उतरे 8 लोगों की दलदल में फंसने से मौत हो गई है। इनके शव कुएं से निकाल लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के लिए उतरे थे, लेकिन इस दौरान एक-एक कर करीब 8 लोग दलदल में फंस गए थे और फिर सभी के शव कुएं से निकाले गए।  यह पूरी घटना खंडवा जिले के छैगांवमाखन के कुंडावत गांव की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article