अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में आग: इटारसी के पास ट्रेन के पार्सल यान में आग से सामान जला, हड़कंप, सवा घंटे खड़ी रही ट्रेन

Train Fire: इटारसी के पास अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के पार्सल यान में आग लग गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस घटना से ट्रेन सवा घंटे खड़ी रही।

Train Fire

Train Fire: मध्यप्रदेश में इटारसी के पास अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के पार्सल यान में सोमवार की शाम आग लग गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को अचानक रोककर आग को बुझाया गया और जली हुई बोगी को ट्रेन से अलग कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। इस घटना से ट्रेन सवा घंटे स्टेशन पर खड़ी रही।

ट्रेन मैनेजर के मैसेज के बाद गाड़ी रोकी

जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन बानापुरा-खुटवासा गांव के बीच से गुजर रही थी। सूचना मिलते ही ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर यहां रोका गया। ट्रेन करीब 2 बजे खंडवा से रवाना हुई थी, धरमकुंडी स्टेशन से रवाना होने के बाद खंभा नं. 724-12 के पास ट्रेन मैनेजर ने सबसे पीछे लगे पार्सल यान से धुआं उठते देखा, जिसके बाद लोको पायलेट को मैसेज कर ट्रेन को रोका गया।

[caption id="attachment_787034" align="alignnone" width="894"]publive-image अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के पार्सल वैन में लगी आग।[/caption]

आग लगने की सूचना पर ट्रेन में मौजूद जनरेटर कार कर्मचारी भी बाहर आए, यहां डोलरिया पुलिस और आरपीएफ ने दमकल वाहन को सूचना दी, जिससे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

जली हुई बोगी को अलग कर ट्रेन रवाना

सूचना पर अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया गया। इटारसी स्टेशन से 15 सदस्यीय दल भी मौके पर पहुंचा। रेलवे ने जल चुके यान को घटना स्थल पर ही काटकर अलग कर दिया, इसके बाद ट्रेन को इटारसी के लिए रवाना किया गया।

पार्सल वैन में भरे थे स्टील के बर्तन

बताया गया है कि ट्रेन के सबसे आखिरी में लगे जनरेटर और पार्सल यान में आग लगी थी। इस पार्सल यान में स्टील के बर्तनों से भरे कार्टन रखे हुए थे।

ये भी पढ़ें:  स्कूली बच्चों के लिए जरूरी खबर: गर्मी के चलते ग्वालियर में स्कूलों का समय बदला, DEO ने आदेश किए जारी

आग की खबर से यात्री घबराए

  • यात्रियों के अनुसार ट्रेन जब अपनी रफ्तार में थी, तभी अचानक इसे खुटवासा के पास रोका गया।
  • ट्रेन मैनेजर और लोको पायलेट के साथ आसपास मौजूद रेलकर्मी घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
  • जब ट्रेन में आग लगने की खबर पता चली तो कोच में सवार अन्य यात्री भी घबराकर बाहर आ गए।
  • आग लगने से पार्सल यान में रखा सारा सामान जल चुका है।
  • यात्रियों ने बताया कि यान से आग की लपटें उठ रही थीं, आग किस वजह से लगी, इसकी जानकारी नहीं लग सकी है।
  • घटना की जांच के लिए अधिकारियों ने जांच दल गठित करने की बात कही है। इटारसी आने पर भी ट्रेन को अटेंड किया गया है।

मंत्री सारंग ने भोपाल निगम कमिश्नर को लगाई लताड़: कहा- आप फोन नहीं उठाते, कैसे कमिश्नर हो, आग लगने पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

Sarang Vs BMC Commissioner

Sarang Vs BMC Commissioner: भोपान नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण आजकल जनप्रतिनिधियों और जनता के निशाने पर हैं। सोमवार को ईद के रोज भोपाल के वार्ड-76 स्थित उड़िया बस्ती के एक मकान में आग लग गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड का फोन लगाया तो रिस्पॉन्स नहीं मिला, निमम कमिश्नर को कॉल किया। उन्होंने भी कॉल रिसीव नहीं किया। इसी बीच सहकारिता और खेल मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंच गए। तो लोगों ने नगर निगम की लापरवाही की शिकायत की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article