MP IPS Transfer: 3 जिलों के SP बदले, सीहोर, विदिशा,‌टीकमगढ़‌‌ में अब नए एसपी नियुक्त, IPS मयंक अवस्थी को भेजा PHQ

MP IPS Transfer: 3 जिलों के SP बदले, सीहोर, विदिशा,‌टीकमगढ़‌‌ में अब नए एसपी नियुक्त, IPS मयंक अवस्थी को भेजा PHQ

MP IPS Transfer: 3 जिलों के SP बदले, सीहोर, विदिशा,‌टीकमगढ़‌‌ में अब नए एसपी नियुक्त, IPS मयंक अवस्थी को भेजा PHQ

MP IPS Transfer: एमपी में देर रात 4 IPS अफसरों के तबादले का आदेश जारी हुआ है। मयंक अवस्थी PHQ में AIG बनाकर भेजा है। IPS मनोहर सिंह को सीहोर जिले का SP बनाया गया है। दीपक कुमार को टीकमगढ़ का एसपी बनाया गया है। वहीं रोहित काशवानी को विदिशा जिले का एसपी बनाया गया है। बता दें आदेश छुट्टी के दिन रविवार को निकाला गया है।

Image

सीहोर,विदिशा,टीकमगढ़ के एसपी का तबदला 

सीहोर SP मयंक अवस्थी को हटा दिया गया है। विदिशा SP दीपक शुक्ला अब सीहोर SP होंगे। मनोहर सिंह को टीकमगढ़ का SP बनाया गया। वहीं टीकमगढ़ SP रोहित काशवानी को अब विदिशा SP बनाया गया। राज्य शासन रविवार देर रात तबादले का आदेश जारी किया है। साथ ही दतिया एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र को 29वीं वाहिनी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article