MP में IPS अफसरों के प्रमोशन: इंदौर के CP संतोष सिंह बने ADG, 4 डीआईजी और 4 SP भी प्रमोट

MP IPS Promotion: मध्यप्रदेश में IPS अफसरों के प्रमोशन किए गए। इंदौर के पुलिस कमिश्ननर संतोष सिंह बने ADG बनाया गया। 4 डीआईजी और 4 SP भी प्रमोट हुए

MP IPS Promotion

MP IPS Promotion: मध्यप्रदेश में साल 2024 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को गृह विभाग ने कई आईपीएस अफसरों को पदोन्नत किया है। इसमें इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह सहित कई IPS शामिल हैं। संतोष कुमार सिंह को ADG (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) के रूप में पदोन्नत किया गया है। साथ ही चार डीआईजी को प्रमोट कर IG और चार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को पदोन्नत कर DIG बनाया गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1874117997977362597

[caption id="attachment_727670" align="alignnone" width="991"]publive-image इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह और डीआईजी छिंदवाड़ा सचिन अतुलकर का हुआ प्रमोशन।[/caption]

प्रमोट होने वाले इन पुलिस अफसरों को एक जनवरी 2025 से नए वेतनमान का लाभ मिलेगा। गृह विभाग ने 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह को एडीजी पद पर प्रमोट किया है। संतोष सिंह वर्तमान में इंदौर के पुलिस कमिश्नर हैं। पदोन्नति के बाद एडीजी, इंदौर पुलिस कमिश्नर के पद पर ही काम करते रहेंगे।

publive-image

अतुलकर और कुमार सौरभ समेत 4 आईजी बने

publive-image

एक अन्य आदेश में 2007 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी छिंदवाड़ा सचिन कुमार अतुलकर को पदोन्नत कर आईजी बनाया गया है। इसी तरह डीआईजी चंबल रेंज कुमार सौरभ, उप पुलिस महानिरीक्षक विसबल मध्यक्षेत्र कृष्णावेनी देसावतु और डीआईजी प्लानिंग (PHQ) जगत सिंह राजपूत को प्रमोशन कर आईजी (IG) बनाया गया है। इनकी पोस्टिंग में बदलाव नहीं किया गया है यानी पदस्थापना यथावत रहेगी। गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में रुचिका जैन को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। जैन का नाम सीनियरिटी लिस्ट में कुमार सौरभ से ऊपर होगा।

विजय खत्री और गुना SP विनीत जैन सहित 4 DIG बने

publive-image

पदोन्नति आदेश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेडियो भोपाल विजय कुमार खत्री​​​​​​ को डीआईजी बनाया गया है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक अशोक नगर विनीत कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह और सहायक पुलिस महानिरीक्षक एसआईएसएफ पीएचक्यू राकेश कुमार सिंह को प्रमोट कर डीआईजी बनाया गया है। प्रमोशन के बाद इनकी पदस्थापना भी यथावत रखी गई है।

publive-image

ये भी पढ़ें: MP में कई IAS को मिला नए साल का तोहफा : कोठारी, पी.नरहरि बने PS, 2009 और 2011 बैच के इन अफसरों को भी मिला प्रमोशन

इन आईपीएस अफसरों को भी प्रवर श्रेणी वेतनमान

publive-image

publive-image

ये भी पढ़ें:  उज्जैन में बड़ा हादसा, 3 की मौत: पिकअप पलटने से 14 महिलाएं घायल, 5 की हालत गंभीर, वाहन मजदूरों को लेकर रतलाम जा रहा था

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article