IPS Empanelment For GOI: केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए 65 आईपीएस अफसरों का इम्पैनलमेंट,‌ MP के ये तीन IPS चयनित

MP-IPS-Empanel List: केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के तीन अधिकारियों को इंस्पेक्टर जनरल (IG) पदों पर नियुक्त करने के लिए एम्पैनल किया है। जिसमें IPS स​चिन कुमार अतुलकर (Sachin Kumar Atulkar) कृष्णावनी देसावतु (Krishnavani Desavatu) और रूचिका जैन (Ruchika Jain) शामिल हैं।

MP-IPS-Empanel List

MP-IPS-Empanel List

MP IPS Empanel List: केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के तीन अधिकारियों को इंस्पेक्टर जनरल (IG) पदों पर नियुक्त करने के लिए एम्पैनल किया है। जिसमें IPS स​चिन कुमार अतुलकर, कृष्णावनी देसावतु और रूचिका जैन शामिल हैं। यह तीनों ​अधिकारी 2007 बैच के हैं।

केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के कुल 65 अधिकारियों को इंस्पेक्टर जनरल (IG) और समकक्ष पदों पर नियुक्त करने के लिए एम्पैनल किया है। इस लिस्ट में 2007 बैच के 57 अधिकारी शामिल हैं, जबकि 8 अधिकारी ऐसे हैं जो पहले किसी कारणवश छूट गए थे और उन्हें अब Initial Leftover श्रेणी के तहत एम्पैनल किया गया है। यह सूची हाल ही में गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) से जारी की गई है।

MP-IPS-Empanel List

MP कैडर से 3 अफसरों को मिली जगह

एमपी कैडर से तीन वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को IG रैंक के लिए एम्पैनल किया गया है। इनमें स​चिन कुमार अतुलकर (Sachin Kumar Atulkar) कृष्णावनी देसावतु (Krishnavani Desavatu) और रूचिका जैन (Ruchika Jain) शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों की गिनती अनुशासनप्रिय और कार्यकुशल अधिकारियों में होती है, और अब उन्हें IG स्तर की जिम्मेदारियां निभाने का अवसर मिलेगा।

2007 बैच से देशभर के अधिकारी शामिल

2007 बैच के एम्पैनल किए गए IPS अधिकारी देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। इनमें प्रमुख रूप से AGMUT, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), महाराष्ट्र (Maharashtra), तमिलनाडु (Tamil Nadu), गुजरात (Gujarat), हरियाणा (Haryana), राजस्थान (Rajasthan) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) शामिल हैं।

पहले छूटे हुए बैचों के अफसरों को भी मिली मंजूरी

एम्पैनल सूची में पुराने बैचों से 8 अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें पहले किसी कारण से एम्पैनल नहीं किया गया था। अब इन्हें भी IG रैंक पर नियुक्ति के लिए उपयुक्त माना गया है।

बुदनी में शुरू होगा देश का पहला ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर, महिलाओं को भी मिलेगा मौका

Budni Agriculture Drone Training Center (1)

MP Budni Drone Training Center: देश के किसान (Farmer ) अब खेती में ड्रोन (Drone) की मदद से दवाओं और खाद का छिड़काव कर सकेंगे। उन्हें ये सब सिखाने के लिए देश के चार बड़े कृषि संस्थानों में ड्रोन पायलट ट्रेनिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं। सबसे पहला केंद्र मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के बुदनी (Budni) में शुरू होने जा रहा है। जहां महिलाओं को भी ड्रोन पायलट (Drone Pilot) बनने का मौका मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article