MP Investors Summit PM Modi: सीएम मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2025 के लिए बेहतर इंतजाम करने को कहा है। शनिवार, 28 दिसंबर को सीएम हाउस में हुई तैयारी बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को समिट का शुभारंभ करेंगे।’ प्रदेश की 8वीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-2025) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल में आयोजित की जाएगी। 20 हजार से ज्यादा प्रतिभागी इस समिट में शामिल होंगे।
भोपाल के सौंदर्यीकरण के काम शुरू किए जाएं
सीएम मोहन यादव ने विभागीय अफसरों को बैठक में कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों के रहने-खाने और आसपास के पर्यटन स्थलों पर आने-जाने, घूमने के इंतजाम किए जाएं। उन्हें होम स्टे के बारे में भी बताया जाए। संस्कृति, वन, पर्यटन और स्थानीय प्रशासन भोपाल शहर के सौंदर्यीकरण के काम आज से ही शुरू कर दें।
फायर साइड चैट में सीएम करेंगे वर्चुअली चर्चा
प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने बताया कि समिट के एक दिन पहले 23 फरवरी की शाम को फायर साइड चैट का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री देश के बड़े उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ वर्चुअली चर्चा करेंगे। इस चैट शो में मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य की खुबियों, अब तक की प्रगति और 2047 तक विकसित प्रदेश बनाने के लिए तैयार किए गए रोडमैप, रीजनल ग्रोथ पर भी चर्चा होगी।
ऐसे चलेंगे समिट के कार्यक्रम
- GIS-2025 शुरू (24 फरवरी को) होने के बाद आईटी और टेक्नोलॉजी समिट होगी। उद्योगपतियों से सीएम मोहन यादव वन-टू-वन संवाद करेंगे।
- एमपी मोबिलिटी एक्सपो, सेंट्रल इंडिया फेब्रिक एंड फैशन एक्सपो, एमपी लिगेसी पवेलियन की एक्टिविटी, बी-टू-बी (बिजनेस टू बिजनेस) मीटिंग्स भी चलेंगी।
- दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को सीएम मोहन यादव उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे।
- प्रवासी एमपी समिट, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर एंड अर्बन डेवलपमेंट समिट, टूरिज्म समिट, एमएसएमई और स्टार्ट-अप समिट, माइनिंग समिट, ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा समिट भी आयोजित होगी।
ये सेशन होंगे
- जीआईएस के दूसरे दिन 25 फरवरी को सुबह 10.30 से शाम 5.30 तक 6 थीमेटिक सेशन होंगे। हायर एजूकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट, स्मॉल स्केल एंड कॉटेज इंडस्ट्री, फूड प्रोसेसिंग एंड हॉर्टिकल्चर, टेक्स्टाइल एंड अपैरलफार्मास्यूटिकल सेक्टर्स पर सेशन आयोजित किए जाएंगे।
- 25 फरवरी को कंट्री सेशन भी होंगे। इसमें जर्मनी द्वारा इंजीनियरिंग एक्सीलेंस एंड सस्टेनिबिलिटी, यूनाईटेड किंगडम (यूके) द्वारा शिक्षा, आईटी एवं सेवा क्षेत्र में साउथ कोरिया द्वारा इनोवेशन इन टेक्नोलॉजी एंड स्मार्ट मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में और जापान द्वारा एडवांस टेक्नोलॉजीस एंड इंडस्ट्रियल कोलेबोरेशन सेक्टर में चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: MP में मावठा: मंदसौर में बारिश और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, मंडी में रखा हजारों क्विंटल लहसुन बहा
सीआईआई नेशनल काउंसिल मीट
जीआईएएस के पहले दिन 24 फरवरी को कर्न्फेडरेशन ऑफ इंडियन इन्डस्ट्रीज (सीआईआई) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं डायरेक्टर जनरल सहित प्रमुख उद्योगपतियों की उपस्थिति में CII की नेशनल काऊंसिल मीट होगी। इसमें मध्यप्रदेश को भारत के औद्योगिक एवं आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित करने तथा विकसित मध्यप्रदेश के विजन को साकार करने के लिए व्यापक रणनीति एवं कार्य योजना तैयार करने पर ठोस चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें: छतरपुर इंस्पेक्टर सुसाइड केस: आदिम जाति विभाग के इंस्पेक्टर राजकुमार की पत्नी के रिप्लाई पोस्ट के बाद आया नया मोड़