इंदौर। मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूद पड़ी। उसे दौड़कर वहां मौजूद पुलिस जवान ने उठाया। ट्रेन से कूदी 65 वर्षीय महिला को प्लेटफॉर्म से बेहोशी की हालत में एक पुलिस जवान ने उठाया। पश्चिम रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई इस घटना का वीडियो जारी करते हुए शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
इस मामले में अधिकारी ने बताया है कि 65 वर्षीय सागर बाई को नागदा जाना था, लेकिन वह गुरुवार की दोपहर रतलाम रेलवे स्टेशन पर गलती से एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस (22655) ट्रेन में बैठ गई। जब ट्रेन की बोगी में मौजूद यात्रियों से उसे पता चला कि जिस ट्रेन में उसे चढ़ना था यह वह नहीं है तो वह आनन-फानन में रफ्तार पकड़ चुकी ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूद पड़ी।
अधिकारी ने बताया है कि महिला प्लेटफॉर्म पर गिरने के बाद बेहोश हो गई थी। उस वक्त प्लेटफॉर्म पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान और कुछ यात्री महिलाएं उसे तुरंत उठाकर चिकित्सा कक्ष में ले गए, जहां उसे इलाज दिया गया, जिसके बाद महिला के होश में आई। इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि चलती गाड़ी से प्लेटफॉर्म पर कूदकर गिरने के कारण बुजुर्ग महिला के पैर में मामूली चोट आई है।