MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में 500 करोड़ की लागत से तैयार होगा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें

MP Indore News: इंदौर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। देश के इस शहर इंदौर में आने वाले मेहमानों का स्वागत अब और भी खास अंदाज में होने वाला है।

MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में 500 करोड़ की लागत से तैयार होगा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें

MP Indore News: इंदौर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। देश के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर में आने वाले मेहमानों का स्वागत अब और भी खास अंदाज में होने वाला है। यह स्वागत लोगों द्वारा नहीं बल्कि रेलवे के जरिये होगा, जिसमें सुंदरता के साथ सुविधाओं को भी तवज्जो दी जाएगी ।

इंदौर के रेलवे स्टेशन को अब एयरपोर्ट जैसा भव्य बनाया जा रहा है। यहां रेलवे स्टेशन की एक दो नहीं बल्कि पूरी सात मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी। खास बात यह है कि नया और भव्य स्टेशन महज 42 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा।

प्रधानमंत्री ने किया था वर्चुअल भूमिपूजन

publive-image

इसका वर्चुअल भूमिपूजन फरवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा किया जा चुका है। इस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह सर्वसुविधायुक्त बनाने की कोशिश की जा रही है। यह कायाकल्प 479 करोड़ रुपये की लागत से होगा और 2027 तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।

ये होगा रेलवे स्टेशन में बदलाव

479 करोड़ रुपये आएगी लागत।

ग्वालटोली की ओर बनेगा सात मंजिला भवन।

यात्रियों के लिए दो पैदल पुल, लगेज के लिए अलग से बनेगा एक पैदल पुल।

10 फीसदी बिजली सोलर प्लांट से होगी तैयार।

अंडरग्राउंड पार्किंग में एक साथ सैकड़ो वाहन रख सकेंगे।

पार्क रोड स्थित प्लेटफार्म-5 और 6 पर नहीं होगा किसी तरह का बदलाव।

26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर बनेंगे।

रेलवे स्टेशन पर होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

मिलेगी इंदौर के व्यापार को गति 

स्टेशन से देशभर के लिए पार्सल सुविधा को भी बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में 2800 क्विंटल पार्सल हेंडल किया जाता है, जो भविष्य में 10 हजार क्विंटल होने की आशा है। इससे इंदौर के व्यापार को गति मिलेगी।

इस महीने से शुरू हो जाएगा काम 

publive-image

2 जुलाई को इस प्रोजेक्ट का टेंडर खोला गया है, जिसमें 18 एजेंसियों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद सभी तरह की प्रक्रिया, अनुमति, ट्रेन आपरेशन आदि तैयार करने में तीन से चार माह का समय लग जाएगा।

इसके बाद नवंबर-दिसंबर तक काम शुरू हो पाएगा। प्रोजेक्ट 2027 तक तैयार किया जाना है। इस दौरान अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन महू, राजेंद्र नगर, लक्ष्मीबाई नगर, उज्जैन से किया जाएगा। ‌

यात्रियों को ये मिलेगी सुविधायें 

बेसमेंट में होगी पार्किंग

एक हजार यात्री के लिए एसी हॉल

शापिंग काम्प्लेक्स

अंडरग्राउंड मार्ग

भविष्य में मेट्रो की कनेक्टीविटी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article