/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Summer-Internship.webp)
Summer Internship: कॉलेजों के यूजी-पीजी स्टूडेंट्स को आईआईटी इंदौर में समर इंटर्नशिप करने का अवसर है। इसके लिए आवेदन 10 मई तक किए जा सकते हैं।
जून और जुलाई में होने वाली इस इंटर्नशिप में संस्थान के 11 विभागों के 70 प्रोफेसर पढ़ाएंगे। सभी प्रोफेसर के कार्यक्षेत्र और इंटर्नशिप का सब्जेक्ट निर्धारित है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1788153739011912157
एक स्टूडेंट एक ही फैकल्टी के अंडर इंटर्नशिप के लिए अप्लाय कर सकता है। प्रत्येक प्रोफेसर को यूजी-पीजी की दो सीटें दी गई हैं। यूजी और पीजी की 70-70 सीटें हैं।
इंटर्नशिप पूरी करने वाले छात्रों को एक सर्टिफिकेट मिलेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/images/2022/April/1242022/120737261_169543278125751_7704436929187513589_n.jpg)
स्टूडेंट्स के लिए होस्टल और मेस
इस इंटर्नशिप में स्टूडेंट्स की सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। इसमें यूजी के लिए इंटर्नशिप की फीस 2500 रुपए और पीजी के लिए 5000 रुपए है।
स्टूडेंट्स को रहने और खाने की व्यवस्था भी आईआईटी द्वारा की जाएगी। रहने के लिए 3000 रुपए महीने और खाने के लिए 115 रुपए प्रतिदिन की फीस देनी होगी।
फीस और रहने खाने के खर्च का भुगतान प्रोफेसर द्वारा चयन करने के बाद ही करना होता है। आपको पहले कोई भुगतान नहीं करना होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/media/small_Indian_Institute_of_Technology_Indore_IIT_Indore_df603777a2_09c2cb749c_76a07b0a3c.png)
आवेदन करने के लिए योग्यता
यूजी इंटर्नशिप: आवेदक को एक स्वीकृत कॉलेज, इंस्टिट्यूट, या यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट होना आवश्यक है।
उन्हें 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होने चाहिए। साथ ही, पिछले सेमेस्टर में छात्र का सीजीपीए प्रथम डिविजन में होना आवश्यक है। यह सब योग्यता होने पर आप सिलेक्ट होंगे।
यहां https://www.iiti.ac.in/page/summer-internship-2024-for-the-undergraduate-students पर आवेदन किया जा सकता है।
/bansal-news/media/post_attachments/images/summer_internship_program_mba.jpeg)
पीजी इंटर्नशिप: आवेदक को इस इंटर्नशिप के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट होना आवश्यक है।
दरअसल यूजी प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए, स्टूडेंट को कम से कम 60% अंक होने चाहिए। पीजी प्रोग्राम के पिछले सेमेस्टर में सीजीपीए प्रथम डिविजन में होना आवश्यक है।
जिस भी स्टूडेंट्स का मन इंटर्नशिप करने का है वह नीचे दी गई लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है।
https://www.iiti.ac.in/page/summer-internship-2024-for-the-postgraduate-students.
छात्रों को और अधिक जानकारी के लिए आईआईटी की ऑफीशियल साइट (www.iiti.ac.in) पर जाकर जानकारी को पढ़ना चाहिए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें