Advertisment

Summer Internship: यूजी-पीजी स्टूडेंट्स के लिए बड़ा मौका, कर सकेंगे इंदौर आईआईटी से समर इंटर्नशिप,जानें कैसे करें अप्लाई

Summer Internship: कॉलेजों के यूजी-पीजी स्टूडेंट्स को आईआईटी इंदौर में समर इंटर्नशिप करने का अवसर है। इसके लिए आवेदन 10 मई तक किए जा सकते हैं।

author-image
Bansal news
Summer Internship: यूजी-पीजी स्टूडेंट्स के लिए बड़ा मौका, कर सकेंगे इंदौर आईआईटी से समर इंटर्नशिप,जानें कैसे करें अप्लाई

Summer Internship: कॉलेजों के यूजी-पीजी स्टूडेंट्स को आईआईटी इंदौर में समर इंटर्नशिप करने का अवसर है। इसके लिए आवेदन 10 मई तक किए जा सकते हैं।

Advertisment

जून और जुलाई में होने वाली इस इंटर्नशिप में संस्थान के 11 विभागों के 70 प्रोफेसर पढ़ाएंगे। सभी प्रोफेसर के कार्यक्षेत्र और इंटर्नशिप का सब्जेक्ट निर्धारित है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1788153739011912157

एक स्टूडेंट एक ही फैकल्टी के अंडर इंटर्नशिप के लिए अप्लाय कर सकता है। प्रत्येक प्रोफेसर को यूजी-पीजी की दो सीटें दी गई हैं। यूजी और पीजी की 70-70 सीटें हैं।

इंटर्नशिप पूरी करने वाले छात्रों को एक सर्टिफिकेट मिलेगा।

IIT Indore<!-- -->: Admission 2024, Courses, Fees, Placement, Cut Off

स्टूडेंट्स के लिए होस्टल और मेस

इस इंटर्नशिप में स्‍टूडेंट्स की सुविधाओं का भी ध्‍यान रखा गया है। इसमें यूजी के लिए इंटर्नशिप की फीस 2500 रुपए और पीजी के लिए 5000 रुपए है।

Advertisment

स्टूडेंट्स को रहने और खाने की व्यवस्था भी आईआईटी द्वारा की जाएगी। रहने के लिए 3000 रुपए महीने और खाने के लिए 115 रुपए प्रतिदिन की फीस देनी होगी।

फीस और रहने खाने के खर्च का भुगतान प्रोफेसर द्वारा चयन करने के बाद ही करना होता है। आपको पहले कोई भुगतान नहीं करना होगा।

Indian Institute of Technology, Indore (IIT Indore) | Indore, India

आवेदन करने के लिए योग्‍यता

यूजी इंटर्नशिप: आवेदक को एक स्वीकृत कॉलेज, इंस्टिट्यूट, या यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट होना आवश्यक है।

Advertisment

उन्हें 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होने चाहिए। साथ ही, पिछले सेमेस्टर में छात्र का सीजीपीए प्रथम डिविजन में होना आवश्यक है। यह सब योग्‍यता होने पर आप सिलेक्‍ट होंगे।

यहां https://www.iiti.ac.in/page/summer-internship-2024-for-the-undergraduate-students पर आवेदन किया जा सकता है।

SFS College

पीजी इंटर्नशिप: आवेदक को इस इंटर्नशिप के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट होना आवश्यक है।

Advertisment

दरअसल यूजी प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए, स्टूडेंट को कम से कम 60% अंक होने चाहिए। पीजी प्रोग्राम के पिछले सेमेस्टर में सीजीपीए प्रथम डिविजन में होना आवश्यक है।

जिस भी स्टूडेंट्स का मन इंटर्नशिप करने का है वह नीचे दी गई लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है।

https://www.iiti.ac.in/page/summer-internship-2024-for-the-postgraduate-students.

छात्रों को और अधिक जानकारी के लिए आईआईटी की ऑफीशियल साइट (www.iiti.ac.in) पर जाकर जानकारी को पढ़ना चाहिए।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें