MP INC NEWS: कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व पार्षद पार्टी छोड़ने की बात पर कही ये बात

bhopal: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार देर रात कांग्रेस ने पार्षद पद MP INC NEWS के उमीदवारों की सूची जारी कर दी है। इनमें कांग्रेस ने वार्ड 28 को छोड़कर बाकी 84 वार्डों के लिए अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। जिसके बाद से कुछ कांग्रेस नेताओं को टिकट नहीं मिला जिसके बाद उनके नाराज होने की खबरें आने लगी वहीं नगर निगम प्रतिपक्ष ऒर पूर्व पार्षद मोहम्मद सगीर ने सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज कांग्रेस पार्टी छोड़ने को फेक बताया। पूर्व पार्षद मोहम्मद सगीर ने कहां पार्टी टिकट दे या ना दे मेरे नेता आरिफ मसूद है जैसा वह कहेंगे मैं करूंग मैं कांग्रेसी था कांग्रेसी हूं और मरते दम तक कांग्रेसी ही रहूंगा।MP INC NEWS
Share This
0 Comments