MP IAS Transfer : मालसिंह होंगे भोपाल के नए कमिश्नर, गुलशन बामरा को पर्यावरण विभाग का जिम्मा, देखें लिस्ट

MP IAS Transfer : मालसिंह होंगे भोपाल के नए कमिश्नर, गुलशन बामरा को पर्यावरण विभाग का जिम्मा, देखें लिस्ट

भोपाल। MP IAS Transfer रविवार का दिन मध्यप्रदेश के लिए फिर mp hindi news तबादलों भरा रहा। यहां रविवार रात सीननियर आईएएस अधिकारियों के बहुप्रतीक्षित तबादले कर दिए गए। जिसमें माललिस को भोपा का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। तो वहीं गुलशन बामरा को पर्यावरण विभाग का जिम्मा मिला है। इतना हीं नहीं एससीएस पीएचई मलय को श्रीवास्तव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास दिया गया है।

यहां देखें कौन क्या संभालेगा। —
संजय शुक्ला को पीएचई, मनीष शुक्ला को उद्योग विभाग का जिम्मा मिला है। तो वहीं फैज अहमद किदवई से खाद्य विभाग छीन लिया गया है। जिसके बाद इन्हें जेल विभाग एवं परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है। तो वहीं श्रीमन शुक्ला नर्मदापुरम के कमिश्नर हो गए हैं। नीरज मंडलोई को प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास बनाया गया है। मनीष सिंह पीएस औद्योगिक नीति एवं निवेश होंगे। तो वहीं सुखबीर सिंह को पीएस लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। निकुंज श्रीवास्तव को पीएस विज्ञान, खनिज, एमडी, खनिज निगम का जिम्मा मिला है। संजय गोयल प्रमुख राजस्व आयुक्त, आयुक्त भूअभिलेख विभाग होंगे।

publive-image

publive-image

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article