मध्यप्रदेश के IAS अधिकारी नियाज खान अक्सर अपने बयानों और पोस्ट के जरिए चर्चा में बने रहते हैं…एक बार फिर नियाज खान X पर किए पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं…दरअसल IAS अधिकारी नियाज खान ने मुस्लिम आबादी पर सवाल उठाए हैं…उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा…दुनिया में जिस तरह मुस्लिम आबादी बढ़ी है उसने बड़ी समस्या पैदा कर दी है…अफ्रीका में तो दस-दस बच्चे हो रहे हैं…हमारे देश में भी निचले तबके में यही हाल है…नियाज खान ने मौलवी-मदरसों की शिक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इनकी वजह से मुस्लिमों में तार्किक सोच नही आ पा रही है…सिर्फ सही शिक्षा ही इसे नियंत्रण कर सकती है.
अटल सुशासन चौपाल में शामिल हुए CM साय: कहा- अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा रजत जयंती वर्ष, ये भी किया ऐलान
Atal Good Governance Chaupal: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के सराईटोली में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी...