मध्यप्रदेश के IAS अधिकारी नियाज खान अक्सर अपने बयानों और पोस्ट के जरिए चर्चा में बने रहते हैं…एक बार फिर नियाज खान X पर किए पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं…दरअसल IAS अधिकारी नियाज खान ने मुस्लिम आबादी पर सवाल उठाए हैं…उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा…दुनिया में जिस तरह मुस्लिम आबादी बढ़ी है उसने बड़ी समस्या पैदा कर दी है…अफ्रीका में तो दस-दस बच्चे हो रहे हैं…हमारे देश में भी निचले तबके में यही हाल है…नियाज खान ने मौलवी-मदरसों की शिक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इनकी वजह से मुस्लिमों में तार्किक सोच नही आ पा रही है…सिर्फ सही शिक्षा ही इसे नियंत्रण कर सकती है.
CGPSC 2023 इंटरव्यू: सफल अभ्यर्थियों का 18 नवंबर से साक्षात्कार, 17 दस्तावेज होंगे ज़रूरी
CGPSC 2023 Interview Schedule 18 November : सीजीपीएससी 2023 के मेंस परीक्षा में सफल हुए 703 अभ्यर्थियों को लोक सेवा...