MP IAS Association: आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारी सीएम से मिले, बोले- विधायक पर कानूनी कार्रवाई की जाए

MP IAS Association: भिंड से विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के खिलाफ मप्र आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर के सरकारी आवास पर हंगामे और गाली-गलौच के आरोप, एसोसिएशन ने कानूनी कार्रवाई की मांग की।

MP IAS Associatin

MP IAS Associatin

हाइलाइट्स

  •  IAS एसोसिएशन के पदाधिकारी सीएम से मिले
  • भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह पर कार्रवाई की मांग
  • विधायक ने कलेक्टर निवास पर किया था हंगामा

MP IAS Association: मप्र आईएएस एसोसिएशन (MP IAS Association) ने शुक्रवार, 29 अगस्त को भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह (BJP MLA Narendra Kushwaha) के बर्ताव को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि इस मामले में विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1961647237995655351

विधायक का बर्ताव हिंसक

एसोसिएशन का कहना है के भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Collector Sanjeev Shrivastava)के सरकारी आवास पर विधायक कुशवाह ने हंगामा किया। गाली-गलौच और हिंसक बर्ताव किया गया, जो गलत है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव की अगुआई में प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि विधायक का आचरण अमर्यादित है। मुख्यमंत्री यादव ने आईएएस अफसरों को इस मामले में जांच कराने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

सीएस जैन को भी पूरी घटना बताई

इससे पहले आईएएस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने दोपहर में मुख्य सचिव अनुराग जैन से भी इसी मुद्दे पर मुलाकात की। उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।

ये भी पढ़ें:  MP Weather: MP के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश का अनुमान

कानूनी कार्रवाई की मांग

एसोसिएशन की ओर से एसीएस मनु श्रीवास्तव के साथ जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े, अविनाश लवानिया, कौशलेंद्र विक्रम सिंह और वीएस कोलसानी भी मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। अफसरों ने सरकार से मांग की कि अफसरों के विरुद्ध जनप्रतिनिधियों द्वारा अपमानजनक शब्दावली इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। भविष्य में प्रशासनिक अफसरों के साथ ऐसी घटनाएं न हों, इसलिए इस मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई जरूर की जाए।

MP BJP MLA Vs DM Controversy: भिंड बीजेपी विधायक कुशवाहा भोपाल तलब, कलेक्टर को मुक्का दिखाने पर दी कड़ी चेतावनी

MP BJP MLA Vs DM Controversy

MP BJP MLA Narendra Kushwaha Vs Bhind Collector Case: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड में कलेक्टर (Collector) के साथ हुए विवाद के बाद, बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा (BJP MLA Narendra Kushwaha) को भोपाल बीजेपी पार्टी कार्यालय (Bhopal BJP Party Office) में तलब किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article