मप्र हाउसिंग बोर्ड की चीफ अकाउंट ऑफिसर को हटाया: लोकायुक्त पुलिस में शिकायत के चलते हुई कार्रवाई, जानें क्यों हुआ एक्शन

MP News: एमपी हाउसिंग बोर्ड की मुख्य लेखा अधिकारी (Chief Accounts Officer) अल्पना ओझा को गुरुवार को उनके पद से हटा दिया गया। उनके खिलाफ लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी।

MP News

MP News: एमपी हाउसिंग बोर्ड की मुख्य लेखा अधिकारी (Chief Accounts Officer) अल्पना ओझा को गुरुवार को उनके पद से हटा दिया गया। उनके खिलाफ लोकायुक्त पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें उन पर बोर्ड को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।

मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया। जिसके तहत अल्पना को संयुक्त संचालक कार्यालय, कोष एवं लेखा में अटैच किया गया है। उन पर निर्माण कार्यों के बिलों को लटकाने और कमीशन मांगने के आरोप लगातार लगते रहे हैं।

वित्त विभाग ने निकाला आदेश

publive-image

किसने की शिकायत

पिछले साल दिसंबर (2024) में ओझा के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह शिकायत एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन के शिवशंकर दास ने की थी। लोकायुक्त ने इस मामले में हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर और सचिव को पत्र लिखकर जवाब देने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें: MP ASI Suicide: असिस्टेंट पुलिस सब इंस्पेक्टर का शव ससुराल गांव के कुएं में मिला, मौत से सनसनी

यह भी जानें...

चीफ अकाउंट ऑफिसर के खिलाफ एक और जांच भी चल रही है। हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह ने भी दिसंबर में कुछ निर्माण कार्यों की जानकारी मांगी थी। इसमें रीवा जिले के रहट में 30 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और देवगांव, नोढिया, शिवराजपुर, बिछरहटा, खटखरी में आवास गृहों और आयुष आयुर्वेदिक औषधालय के निर्माण से जुड़ी जानकारी शामिल है।

चोर फेरे लेते वक्त पकड़ाए: गिरफ्तारी के लिए 153 पुलिस वाले बाराती बने, शादी की रस्में पूरी होते ही पहनाई हथकड़ी

MP Wedding Thieves

MP Wedding Thieves: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पुलिस ने कुख्यात कड़िया गिरोह के 4 वांछित अपराधियों को उनकी ही शादी में गिरफ्तार कर लिया। ये देशभर में लूट और चोरी के कई मामलों में शामिल बताए जा रहे हैं और संगठित गिरोह बनाकर सालों सालों से पुलिस को चकमा दे रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article