भोपाल। MP Hotels E-Chargingn Station अगर आपके पास इलेक्ट्रानिक गाड़ियां हैं mp news और आप बार—बार उसके चार्जिंग को लेकर परेशान हैं या आप अपनी इलेक्ट्रानिक गाड़ी से किसी पर्यटन स्थल का सफर करने जा रहे हैं तो और अपनी गाड़ी के चार्जिंग को लेकर परेशान हैं तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इसके लिए एमपी टूरिज्म MP TOURISM ने तैयारी कर ली है। जी हां अब एमपी टूरिज्म विभाग की करीब 50 से अधिक होटलों में चार्जिंग स्टेशन शुरू करने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने 10 साल के लिए कंपनियों को इसके टेंडर करने की तैयारी कर ली है। चलिए जानते हैं इसके लिए एमपी की कौन—कौन से होटलों में ये सुविधा शुरू होने जा रही है।
भोपाल की ये बड़ी होटलें हैं शामिल —
राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां की होटल पलाश रेसिडेंसी, विंड एंड वेव्स और लेक व्यू सहित प्रदेशभर की एमपी टूरिज्म की होटल्स और अन्य यूनिट्स में अब लोगों को फूड के स्वाद और स्टे की सुविधा तो मिलेगी ही साथ—साथ अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ई- चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। अगले साल से ई- चार्जिंग स्टेशन काम करना शुरू देंगे जिसका संचालन प्राइवेट एजेंसियों को दिया जाएगा। इतना ही नहीं एमपी टूरिज्म द्वारा इसके लिए इच्छुक एजेंसियों 10 साल तक सर्विस देने के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे।
क्यों उठाया ये कदम —
आपको बता दें प्रशासन का उद्देश्य देश के साथ—साथ प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करना है। इसके लिए ई—गाडियों के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। लोगों ने गाड़िया खरीद ली हैं साथ ही लोग विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए इन गाड़ियों का उपयोग करते हैं। ऐसे में लोग होटलों पर रुकने के साथ—साथ अपनी गाड़ियों को भी चार्ज कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए चार्जिंग की दिक्कत न हो इसके लिए एमपी टूरिज्म द्वारा ये कदम उठाया गया है। मप्र के साथ ही अन्य राज्यों के पर्यटक भी बड़ी संख्या में ई-व्हीकल से प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए ई- चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। आपको बता दें इसके लिए यूनिट तो निगम द्वारा स्थापित की जाएगी। लेकिन चार्जिंग स्टेशन प्राइवेट एजेंसियां संचालित किए जाएंगे। इसके लिए एमपी टूरिज्म द्वारा 10 साल के लिए संबंधित एजेंसी से करार होगा।
क्या कहना है अधिकारियों का —
मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी एस विश्वनाथन के अनुसार
एक छत के नीचे ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के कॉन्सेप्ट पर कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत पर्यटकों की सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। निगम अपनी सभी यूनिट्स में ई – चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत करने जा रहा है।
यहां स्थापित होंग ई—चार्जिंग स्टेशन
इस समय प्रदेश भर में मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम की 71 होटल्स, रिसॉर्ट और अन्य यूनिट्स हैं उसके 14 बोट क्लब भी हैं। पहले चरण में 50 यूनिट्स में ई- चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें मालवा रिसॉर्ट, मांडू, क्षिप्रा रेसिडेंसी, उज्जैन, सैलानी आईलैंड रिसॉर्ट, सैलानी, हनुवंतिया रिसॉर्ट, हिंगलॉज रिसॉर्ट, गांधी सागर, नर्मदा रिसॉर्ट, महेश्वर, व्हाइट टाइगर फॉरेस्ट लॉज, बांधवगढ, जंगल रिसॉर्ट, कान्हा आदि शामिल हैं।