भोपाल। MP Holi Special Train : होली पर घर से बाहर रहने वाले लोग अपने घर जरूर जाते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल होली holi 2023 पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेनों को बढ़ाया गया है। यदि आप एमपी MP के निवासी हैं तो आपको बता दें भोपाल bhopal के रानी कमलापति rani kamalapati station और रीवा स्टेशन rewa station के बीच रेलवे विशेष स्पेशल ट्रेन शुरू होने वाली है। जिसकी शुरूआत 3 मार्च 3 march यानि अगले महीने से होने जा रही है।
यहां देखें ट्रेन नंबर और उनके निकलने का समय – MP Holi Special Train :
आपको बता दें ये ट्रेनें भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से 4 अलग.अलग दिन चलेगी। जिसमें 3 ट्रेनों को रीवा के लिए रवाना किया जाएगा। लेकिन जब आप रीवा से वापसी करेंगे तो वहां से एक ही ट्रेन से आ पाएंगे।
3 मार्च को रानी कमलापति से चलेगी ये ट्रेन – MP Holi Special Train :
आपको बता दें ट्रेन 02189 रानी कमलापति.रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 3 मार्च (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10:15 पर रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 7:20 पर रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसकी वापसी ट्रेन 02190 रीवा.रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल 4 मार्च को रीवा स्टेशन से शाम 6:50 पर होगी। जो अगले दिन सुबह 4:30 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
5 मार्च रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी ये ट्रेन – MP Holi Special Train :
ट्रेन 02179 रानी कमलापति.रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल 5 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9:15 पर चलेगी। जो अगले दिन सुबह 7:20 पर रीवा पहुंचेगी। इसके बाद इस ट्रेन की वापसी ट्रेन 02190 के रूप में रीवा.रानी कमलापति सुपरफास्ट 6 मार्च को रीवा स्टेशन से शाम 6:50 पर चलेगी। अगले दिन सुबह 4:30 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।