MP News: "नेशनल मल्टी डाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स" पर आज मंथन, वचन पत्र में महिलाओं को लेकर खुल सकता है कांग्रेस का पिटारा

MP में आज CM शिवराज "नेशनल मल्टी डाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स" पर प्रबुद्ध जनों के साथ चर्चा करने वाले हैं। सुबह 11 बजे कमलनाथ के निवास पर वचन पत्र समिति की बैठक  में महिलाओं के मुद्दे पर चर्चा होगी।

MP Election 2023: BJP को बड़ा झटका, 18 अगस्त को सिंधिया के खास की Congress में वापसी, कैबिनेट मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

भोपाल। MP News: एमपी में आज सीएम शिवराज "नेशनल मल्टी डाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स" पर प्रबुद्ध जनों के साथ चर्चा करने वाले हैं। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में होने वाली इस बैठक में नीति आयोग (Niti Ayog) की रिपोर्ट पर आज चर्चा होगी। तो वहीं सुबह 11 बजे कमलनाथ के निवास पर होने वाली वचन पत्र समिति की बैठक  में महिलाओं के मुद्दे पर चर्चा होगी।

क्या है नेशनल मल्टी डाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स

आपको बता दें नेशनल मल्टी डाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स एक तरीका है। जिसके माध्यम से ये जानने का प्रयास किया जाता है कि प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय के आधार पर मौजूदा गरीबी के आँकड़े क्या है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि गरीबी को मापने के तीन आधार माने गए हैं जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर शामिल है।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और प्रभात झा का एमपी दौरा

विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में बीजेपी भी मिशन 2023 की तैयारी में जुटी है। जहां पार्टियों के दौरे जारी हैं। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दमोह विधानसभा में कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे। तो वहीं प्रभात झा भिंड विधानसभा में कार्यकर्ता से बात करेंगे। यहां बैठकें के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया जाएगा।

कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक

भोपाल में आज कमलनाथ ने कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे कमलनाथ के निवास पर होने वाली इस बैठक में महिलाओं के मुद्दे पर चर्चा होगी। आपको बता दें किसानों के बाद अब महिलाओं को लेकर कांग्रेस कोई अंतिम फैसला ले सकती है। कांग्रेस एक-एक वर्ग को लेकर वचन पत्र तैयार कर रही है। इस बैठक में वचन पत्र प्रमुख राजेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित कई सदस्य शामिल होंगे।

mp hindi news, congress vachan patra samiti baithak, "National Multidimensional Poverty Index  meeting, mp breaking news, mp election news 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article