MP पेंशनर्स को हाईकोर्ट से बड़ी राहत: सरकार 1 मई 2023 से बढ़ा वेतन 7% ब्याज सहित दे, इन्हें भी मिलेगा फायदा

MP Pensioners News: जबलपुर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर पेंशनर्स को भी वेतन वृद्धि और एरियर का लाभ मिलेगा। 7% ब्याज सहित 6 हफ्तों में भुगतान के आदेश।

MP Pensioners News

MP Pensioners News

हाइलाइट्स

  • जबलपुर हाईकोर्ट का पेंशनर्स के पक्ष में बड़ा फैसला
  • कहा- सरकार पेंशनर को 1 मई 2023 से बढ़ा वेतन दे
  • 6 हफ्ते में 7 प्रतिशत ब्याज सहित पेंमेंट के आदेश

MP Pensioners News: मध्यप्रदेश के पेंशनर्स के पक्ष में हाईकोर्ट जबलपुर ने बड़ा और अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा, जून और 31 दिसंबर को रिटायर हुए सरकारी कर्मचारियों को भी 1 जुलाई और 1 जनवरी की वेतन वृद्धि का फायदा दिया जाए। साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि इन पेंशनर्स को 1 मई 2023 से एरियर का भुगतान 7 प्रतिशत ब्याज के साथ 6 हफ्तों में किया जाए।

71 हजार पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

यह प्रक्रिया 6 हफ्तों में पूरी की जाएगी। इससे लगभग 71 हजार पेंशनरों को लाभ मिलेगा। उनके बढ़े हुए वेतन के आधार पर ग्रेच्युटी भी बढ़ेगी। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना और नर्मदापुरम इकाई के अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने अगस्त 2023 में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

MP में 38 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट: ग्वालियर का तापमान 40 डिग्री पार, भोपाल में तेज हवाओं के साथ दिन की शुरुआत

MP Weather Alert

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में तीन एक्टिव वेदर सिस्टम-वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ), टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम ने फिर करवट ली है। सोमवार को जहां कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश हुई, वहीं मंगलवार, 13 मई को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 38 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में मौसम साफ रहेगा और गर्मी बढ़ेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article