MP High Court Sandesh App: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट (MP High Court) के आदेश के बाद संदेश एप की शुरुआत हो चुकी है। इस एप का उपयोग प्रदेशभर में होगा, लेकिन इस समय जारी लोकसभा चुनाव 2024 और पुलिस व्यवस्तता को मद्देनजर रखने के बाद इसकी शुरुआत ग्वालियर के महज चार पुलिस थानों से की जाएगी।
ग्वालियर के यह 4 थानें होंगे साथ
हाई कोर्ट (MP High Court) के आदेश के बाद संदेश एप की शुरुआत ग्वालियर के विश्वविद्यालय, कंपू, इंदरगंज और पड़ाव में शुरू की जाएगी। बता दें कि बतौर पायलट प्रोजेक्ट संदेश एप में चारों पुलिस थानों के सभी जांच अधिरारियों के फोन नंबर भी डाले जाएंगे। जिससे शिकायत करता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
ये भी पढ़ें- Burhanpur Bus Accident: बुरहानपुर में यात्री बस 20 फीट गहरी खाई में गिरी, 10 की हालत गंभीर
2 मई से होगी शुरुआत
संदेश एप की शुरुआत 2 मई से की जाएगी। इसमें जांच अधिकारी जघन्य अपराध से जुड़े हर मामलों की एंट्री संदेश एप में करेंगे। जबकि हर एक केस की फाइल को अलग-अलग करके बनाया जाएगा।
वहीं इसमें केस से जुड़े गवाह, डॉक्टर, फरियादी, अभियोजन कार्यालय और शासकीय अधिवक्ता भी जुड़ेंगे।
उप महधिव्का रविंद्र सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सुनवाई के दौरान एडीजी, एनआईसी (दिल्ली) शशिकांत शर्मा, एआईजी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो प्रांजलि शुक्ला वीसी के माध्यम से जुड़ीं थीं।
ये भी पढ़ें- MP News: पिता के शराब पीने से परेशान थी बेटी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई; फूल सी बेटी ने लगाई खुद को आग
गवाह भी कर सकेंगे शिकायत
संदेश एप में अगर गवाह को किसी भी प्रकार से धमकाया जाता है तो वह इसकी शिकायत संदेश एप में कर सकेगा। एप में एफआईआर संबंधी जानकारी अपलोड करने के साथ ही जांच रिपोर्ट भी अपलोड की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Sarkari Job Kundli Yog: आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं, कुंडली के इन योगों से होता है तय, जानें देखने का तरीका