Advertisment

MP News: पीवी रेड्डी आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं करने पर High Court सख्त, पेंशनर्स की अधूरी मांग पर सरकार से मांगा जवाब

MP High Court News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति द्वारिकाधीश बंसल की एकल पीठ ने पीवी रेड्डी आयोग की रिपोर्ट लागू न करने और 12 वर्षों से पेंशन सारांशीकरण न किए जाने के मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।

author-image
Kushagra valuskar
MP News: पीवी रेड्डी आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं करने पर High Court सख्त, पेंशनर्स की अधूरी मांग पर सरकार से मांगा जवाब

MP High Court News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति द्वारिकाधीश बंसल की एकल पीठ ने पीवी रेड्डी आयोग की रिपोर्ट लागू न करने और 12 वर्षों से पेंशन सारांशीकरण न किए जाने के मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। इस संबंध में राज्य शासन सहित अन्य संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया गया है। कोर्ट ने जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है।

Advertisment

याचिकाकर्ता सेवानिवृत्त सब इंजीनियर रमेश कुमार यादव सहित अन्य पेंशनरों की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ता सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी हैं और पिछले 12 वर्षों से पेंशन का लाभ ले रहे हैं।

पेंशनर्स को मिल रही कम पेंशन

भारत सरकार के निर्देश पर पीवी रेड्डी आयोग ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें पेंशन सारांशीकरण की अवधि 15 वर्ष से घटाकर 12 वर्ष करने की अनुशंसा की गई थी।

अन्य राज्यों ने इस अनुशंसा का पालन करते हुए पेंशन सारांशीकरण कर दिया है, लेकिन मध्य प्रदेश में अभी तक ऐसा नहीं किया गया है।

Advertisment

इस वजह से याचिकाकर्ताओं सहित अन्य पेंशनरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है और उन्हें अपेक्षाकृत कम पेंशन मिल रही है। हाई कोर्ट ने प्रारंभिक तर्क सुनने के बाद सरकार से जवाब मांगा है।

publive-image

एक ही मुद्दे पर छह बार याचिका दायर करने पर जुर्माना

हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी और न्यायमूर्ति अचल कुमार पालीवाल की युगल पीठ ने एक ही मुद्दे पर छह बार याचिका दायर करने के रवैये को गंभीरता से लिया। इसके लिए सीहोर के केएल शर्मा कॉलेज ऑफ नर्सिंग पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और याचिका निरस्त कर दी गई।

कोर्ट ने 30 दिनों के भीतर जुर्माना की राशि मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। यदि ऐसा नहीं किया जाता है, तो कॉलेज से राशि वसूली की जाएगी।

Advertisment

हाई कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने जांच के बाद कॉलेज के अस्पताल में कई कमियां पाई थीं। इस कारण कॉलेज को मान्यता नहीं मिली थी। इस मामले में कॉलेज ने बार-बार याचिका दायर करके कोर्ट का समय बर्बाद किया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

हाई कोर्ट ने डीजीपी सहित अन्य से स्पष्टीकरण मांगा

हाई कोर्टके न्यायमूर्ति अचल कुमार पालीवाल की एकल पीठ ने पूर्व आदेश के बावजूद भुगतान सुनिश्चित न किए जाने के रवैये को गंभीरता से लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने डीजीपी कैलाश मकवाना और कटनी के एसपी अभिजीत कुमार रंजन को अवमानना नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

अवमानना याचिका कटनी निवासी सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक आवार तिवारी की ओर से अधिवक्ता अजय रायजादा और अंजना श्रीवास्तव ने दायर की थी। याचिकाकर्ता ने वेतन से वंचित किए जाने के रवैये को चुनौती दी थी।

Advertisment

हाई कोर्ट ने पूरे मामले पर गौर करने के बाद आदेश पारित किया था कि जिस तिथि से आरोप पत्र निरस्त किया गया, उस तिथि से बकाया वेतन प्रदान किया जाए। इसके लिए तीन महीने की समय सीमा निर्धारित की गई थी। हालांकि, अवधि निकल जाने के बावजूद आदेश का पालन नहीं किया गया, जिसके चलते कोर्ट ने यह कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें-

हाईकोर्ट की टिप्पणी, लोकायुक्त जज सलाह देने के लिए हैं, जांच अधिकारी नहीं, जानें क्या है पूरा मामला

हाईकोर्ट ने बैंक कर्मचारी को दी खुशखबरी, सैलरी और पेंशन को लेकर सुनाया बड़ा फैसला

Jabalpur High Court MP High Court mp high court pv reddy commission Retired employees pension case MP government notice by High Court KL Sharma College of Nursing fine MP High Court latest orders
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें