MP High Court: अब एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे शील नागू, 24 मई को  रवि मलिमठ हो रहे रिटायर; मंत्रालय ने जारी की सूचना

MP High Court: अब एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे शील नागू, 24 मई को  रवि मलिमठ हो रहे रिटायर; मंत्रालय ने जारी की सूचना

MP High Court: अब एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे शील नागू, 24 मई को  रवि मलिमठ हो रहे रिटायर; मंत्रालय ने जारी की सूचना

हाइलाइट्स

  • एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे शील नागू
  • 24 मई को  रवि मलिमठ हो रहे रिटायर
  • मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

MP High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से जड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अब हाईकोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस अब शील नागू होंगे। आपको बता दें कि वर्तमान चीफ जस्टिस रवि मलिमठ 24 मई को रिटायर हो रहे हैं। 25 मई से MP हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस शील नागू होंगे। इसकी अधिसूचना विधि मंत्रालय ने जारी कर दी है। 27 अक्टूबर को रवि मलिमठ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) के चीफ जस्टिस बने थे। अभी वर्तमान में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस नागू हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1793196359954174206

मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस अब शील नागू होंगे। इसके लिए मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ 24 मई को रिटायर हो रहे हैं। 25 मई से शील नागू दायित्व को संभालेंगे।

naidunia_image

5 अक्टूबर 1987 को वकील के रूप में हुए थे नामांकित

1 जनवरी 1965 को जन्मे जस्टिस शील नागू B.com, LLB कर 5 अक्टूबर, 1987 को वकील के रूप में नामांकित हुए थे। इसके साथ ही हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर में सिविल और संवैधानिक मामलों की पैरवी करने लगे थे।

इसके बाद 27 मई 2011 में हाई कोर्ट (MP High Court) के न्यायाधीश और 23 मई 2013 को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए। ग्वालियर बेंच के प्रशासनिक न्यायाधीश रहने के बाद इसी ओहदे पर वापस मुख्यपीठ जबलपुर आ गए।

ये खबर भी पढ़ें: IAF AFCAT 2 2024: इंडियन एयर फाॅर्स में निकली भर्ती,12वीं में PCM लेने वाले होंगे सेलेक्ट, 8 दिनों के अंदर करें अप्लाई

बता दें रवि मलिमठ ने 27वें चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभाला था. जस्टिस मलिमठ 18 फरवरी 2008 को कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने थे. वर्ष 2020 को उत्तराखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बने. उनके पिता स्वर्गीय डॉ वीएस मलिमठ कर्नाटक व केरला हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article