Advertisment

आरक्षण पर सुनवाई: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने MPPSC और सरकार को थमाया नोटिस, कहा- सभी गरीबों को EWS रिजर्वेशन क्यों नहीं ?

EWS Reservation: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने MPPSC और सरकार को नोटिस दिया है। इसमें पूछा है कि सभी गरीबों को EWS रिजर्वेशन क्यों नहीं दिया जा रहा।

author-image
Rahul Garhwal
MP High Court issues notice to MPPSC and government regarding EWS reservation hindi news

EWS Reservation: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार और MPPSC को नोटिस देकर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने पूछा है कि सभी वर्गों के गरीब अभ्यर्थियों को आर्थिक रूप से कमजोर यानी EWS के आरक्षण का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने सुनवाई की। इस मामले में अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी।

Advertisment

EWS रिजर्वेशन से OBC, ST और ST अलग

सागर के सोमवती पटेल और कटनी के मीनुल कुशवाहा की ओर से अधिवक्ता विनायक प्रसाद शाह ऐरामेश्वर सिंह ठाकुर ने पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा विज्ञान परीक्षा के लिए विज्ञापित किए जाने वाले पदों पर EWS वर्ग के लिए देने दिए जाने वाले आरक्षण में OBC, SC और ST के अभ्यर्थियों को अलग कर दिया गया है।

ये दी है चुनौती 

राज्य सेवा परीक्षा 2024 के अभ्यर्थियों ने EWS आरक्षण में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं करने को चुनौती दी है। दलील दी गई कि 103वें संविधान संशोधन के द्वारा हर वर्ग के गरीबों को अधिकतम 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने का प्रावधान है।

ये खबर भी पढ़ें: अतिथियों को फिर उलझाया: नियुक्ति के लिए 2 में से 1 बोर्ड क्लास का रिजल्ट अच्छा रहना जरूरी, जहां सिर्फ 10वीं; उसका क्या?

Advertisment

मध्यप्रदेश सरकार का तर्क

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से तर्क दिया गया कि इस याचिका में उठाए गए मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने जनहित अभियान की याचिका में जवाब दिया जा चुका है। वहीं याचिकाकर्ता की ओर से दलील दी गई कि जनहित अभियान के खिलाफ भारत संघ 2023 के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दिए जाने वाले आरक्षण को संविधान सम्मत माना है।

इसलिए संविधान के अनुच्छेद 16(6) के अनुसार प्रत्येक वर्ग को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए, लेकिन विवादित पॉलिसी के द्वारा राज्य सरकार द्वारा OBC, SC और ST वर्ग के लोगों को इस आरक्षण से वंचित किया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिंड में भंडारे ने किया बीमार: प्रसादी खाने से एक महिला की मौत, 53 की तबीयत बिगड़ी, 5 लोगों की हालत गंभीर

Advertisment
MP High Court ews reservation मध्यप्रदेश हाईकोर्ट मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में शिक्षकों से जुड़ा बड़ा फैसला hearing in MP High Court MP High Court notice to MPPSC MP High Court notice to the government hearing on EWS reservation in MP High Court मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का MPPSC को नोटिस मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का सरकार को नोटिस EWS रिजर्वेशन मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में EWS आरक्षण पर सुनवाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें