पर्यटकों के लिए खुशखबरी: फिर से दौड़ेगी MP की इकलौती हेरिटेज ट्रेन, 20 रुपए में लें वीकेंड का मजा

MP Heritage Train Start: मध्यप्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन 26 जुलाई 2025 से फिर शुरू हो रही है। पातालपानी से कालाकुंड तक का यह सफर सिर्फ ₹20 में तय होगा। हर वीकेंड चलने वाली इस ट्रेन में झरने, घाटियां और सुरंगों का नजारा पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करेगा।

पर्यटकों के लिए खुशखबरी: फिर से दौड़ेगी MP की इकलौती हेरिटेज ट्रेन, 20 रुपए में लें वीकेंड का मजा

MP Heritage Train Start:  पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। मध्यप्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन एक बार फिर पर्यटकों को प्रकृति की गोद में ले जाने के लिए तैयार है। चार महीने के लंबे अंतराल के बाद यह ट्रेन 26 जुलाई 2025 से फिर पटरी पर लौट रही है। यह ट्रेन इंदौर के पास पातालपानी से कालाकुंड तक हर शनिवार और रविवार चलाई जाएगी। सफर की कुल लागत केवल 20 रुपए होगी।जिससे यह देश की सबसे सस्ती और सबसे सुंदर ट्रेन यात्राओं में से एक बन जाती है।

प्राकृतिक सौंदर्य में होगी यात्रा

[caption id="attachment_864349" align="alignnone" width="1252"]publive-image 26 जुलाई से फिर से दौड़ेगी मध्यप्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन[/caption]

यह रोमांचक यात्रा हरे-भरे जंगलों, गहरी घाटियों, सुरंगों और झरनों के बीच से होकर गुजरती है। पातालपानी वॉटरफॉल, टंट्या भील व्यूपॉइंट और मानसून में निखरी घाटियां इस यात्रा को यादगार बनाते हैं। रास्ते में ट्रेन कई दर्शनीय स्थलों पर कुछ देर रुकती भी है, जिससे यात्री फोटोग्राफी और प्रकृति का लुत्फ उठा सकें।

https://twitter.com/RatlamDRM/status/1948055404216476141

ये भी पढ़ें :  Washing Machine From Old Bucket: पुरानी बाल्टी से घर पर बनाएं पोर्टेबल वॉशिंग मशीन, बस चाहिए ये एक छोटा-सा डिवाइस

कालाकुंड में ढाई घंटे का ठहराव

[caption id="attachment_864351" align="alignnone" width="1240"]publive-image यात्री आसपास की हरियाली, झरने, भुट्टे, मैगी और स्थानीय स्वाद का आनंद ले सकते हैं।[/caption]

ट्रेन सुबह पातालपानी से रवाना होकर कालाकुंड पहुंचती है, जहां लगभग ढाई घंटे का ठहराव होता है। इस दौरान यात्री आसपास की हरियाली, झरने, भुट्टे, मैगी और स्थानीय स्वाद का आनंद ले सकते हैं। पक्षियों की चहचहाहट और ठंडी हवा इस अनुभव को और भी खास बनाती है।

विस्टाडोम कोच बना खास आकर्षण

[caption id="attachment_864353" align="alignnone" width="1249"]publive-image इस हेरिटेज ट्रेन में अब दो विस्टाडोम कोच और तीन नॉन-एसी चेयर कार कोच जोड़े गए हैं[/caption]

इस हेरिटेज ट्रेन में अब दो विस्टाडोम कोच और तीन नॉन-एसी चेयर कार कोच जोड़े गए हैं। विस्टाडोम कोच का किराया 265 रुपये है। इन डिब्बों में बड़ी कांच की खिड़कियां, घूमती सीटें, स्नैक्स टेबल और स्वच्छ टॉयलेट जैसी सुविधाएं यात्रियों को शानदार अनुभव देती हैं। वहीं, आम यात्रियों के लिए 20 रुपये वाला टिकट ऑन स्पॉट और IRCTC वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

इतिहास और लोकप्रियता

यह हेरिटेज ट्रेन पहली बार 25 दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी। जल्द ही इसने स्थानीय और बाहरी पर्यटकों के बीच खास पहचान बना ली। हालांकि कोरोना के दौरान अप्रैल 2020 में इसका संचालन रोकना पड़ा था, जिसे फिर अगस्त 2021 में बहाल किया गया था। पिछले साल मानसून सीजन में ही 15 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने इस यात्रा का आनंद लिया था।

रेलवे की तैयारी पूरी

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने ट्रेन संचालन की पूरी तैयारी कर ली है। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा, स्वच्छता और यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। ट्रेन का ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक हो चुका है।

ये भी पढ़ें : Farmers Daughter Marriage Gift: भोपाल दुग्ध संघ बनेगा किसानों का मामा, बेटियों की शादी में भेजेगा ‘मामेरा’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article