Rewa Airport Wall Collapse: बारिश में ढह गई 10 महीने पहले बने रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल, PM मोदी ने किया था लोकार्पण

पहली ही बारिश में रीवा एयरपोर्ट की दीवार ढहने के मामले में अब विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

Rewa Airport Wall Collapse: बारिश में ढह गई 10 महीने पहले बने रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल, PM मोदी ने किया था लोकार्पण
Rewa Airport Wall Collapsed: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब लोगों के लिए आफत की बारिश बन चुकी है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं, बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जिलों में सड़कें टूट गई हैं, कई नदियां उफान पर हैं और कई ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। भारी बारिश के चलते रीवा में बने प्रदेश के छठे एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल भरभराकर गिर गई। मंडला में बाढ़ से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। शहडोल के बाणसागर और जबलपुर के बरगी समेत कई बाँधों के गेट खोले गए हैं, मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रीवा एयरपोर्ट की दीवार ढही

भारी बारिश से कई जिलों से तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं। रीवा में 10 महीने पहले बने एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल भराभरा ढह गई। रीवा के इस एयरपोर्ट का उद्घाटन 10 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था, उसकी बाउंड्री वॉल भारी बारिश की वजह से गिर गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस एयरपोर्ट को ‘अगले 50 सालों’ की योजना से तैयार बताया था। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन 20 अक्टूबर 2024 को किया गया था। दीवार गिरने से निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। अब एयरपोर्ट परिसर में पानी भरना और दीवार का ढहना का मामला भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है।

निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठे सवाल

पहली ही बारिश में रीवा एयरपोर्ट की दीवार ढहने के मामले में अब विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। साथ ही ठेकेदारों को लापरवाह बताया है। अब बाउंड्रीवॉल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोगों ने रीवा एयरपोर्ट प्रबंधन और सरकार की कार्यप्रणाली सवाल उठाए हैं। एयरपोर्ट के अंदर भी पानी भर गया।

विधायक के घर में भर गया पानी

प्रदेश में झमाझम बरस रहे बदरा ने अब आम लोगों के साथ ही नेताओं और विधायकों को भी परेशानी में डाल दिया है। रीवा में रातभर हुई बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। यहां भारी बारिश के बाद गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह के घर में जलभराव हो गया। घर में पानी घुसने से सामान को नुकसान पहुंचा है।

आफत की बारिश, उफान पर नदी-नाले

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। अब बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। बारिश और जलभराव के कारण कई गांवों को मुख्य मार्गों से काट दिया है। सड़क संपर्क पूरी तरह टूटने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।

विदिशा में बैंक में भरा पानी

विदिशा में तेज बारिश के बाद बैंक में पानी भर गया। यहां केनरा बैंक शाखा (अहमदपुर चौराहा) में दो फीट से ज्यादा पानी भर गया है, जिससे बैंकिंग कार्य प्रभावित हुए हैं। कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। टीकमगढ़ के लिधौरा कस्बे में कई घरों में पानी घुसने से लोगों की आफत बढ़ गई। यहां गायत्री कॉलोनी के कई मकान जलमग्न हो चुके हैं। वार्ड क्रमांक 7 में नाले पर अतिक्रमण के चलते बारिश का पानी निकल नहीं पा रहा है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने टीकमगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, छतरपुर, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, अशोकनगर, ग्वालियर, सतना सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने सभी जिलों में बचाव टीम को अलर्ट पर रखा है।

बरगी डैम के 5 गेट खोले गए

जबलपुर में बरगी डैम का जलस्तर 416.50 मीटर तक पहुंचने के बाद 5 गेट खोल दिए गए हैं। पिछले साल की तुलना में जलस्तर इस बार ज्यादा तेजी से बढ़ा है। पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। इधर, शहडोल में बाणसागर डैम के 5 गेट और खोल दिए गए हैं। अब 7 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। डैम का जलस्तर 339.13 मीटर तक पहुंच गया है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article