MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में बाढ़ जैसे हालात, फिर बना स्ट्रॉग्न सिस्टम, खरगोन-खंडवा समेत 14 जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Rain Alert: एमपी में अगस्त में पहली बार बाढ़ जैसे हालात, बड़वानी में रूपा नदी 19 साल बाद उफान पर। मौसम विभाग ने 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया।

MP Rain Alert

MP Rain Alert

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश पहली बार अगस्त में बाढ़ जैसे हालात बनें हैं। शनिवार, 17 अगस्त को बड़वानी के राजुपर में नदी-नाले उफन गए।
नगर पालिका उपाध्यक्ष आकाश बर्मन की कार नदी में बह गई। भोपाल, शाजापुर, खरगोन समेत 15 जिलों में बारिश हुई। रविवार,18 अगस्त को प्रदेश के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इनमें खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार,18 अगस्त को भी इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और जबलपुर संभाग में टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी रहेगी। जिससे 14 जिलों में तेज बारिश होगी।

[caption id="attachment_878717" align="alignnone" width="890"]publive-image बड़वानी के राजपुर नगर में रूपा नदी के किनारे खड़ी कार तेज बहाव में बह गई।[/caption]

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।

18 अगस्त से लो प्रेशर एरिया एक्टिव

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि एक मानसून टर्फ जैसलमेर, जोधपुर, कोटा से गुना-बैतूल होते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ से निकल रही है। यहां पर लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) की एक्टिविटी भी सक्रिय है। इसके अलावा एक अन्य टर्फ दक्षिणी हिस्से में एक्टिव है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी, चक्रवात भी एमपी में एक्टिव है। इन वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। 18 अगस्त यानी रविवार के आसपास बंगाल की खाड़ी पर एक नया लो प्रेशर एरिया के सक्रिय होने की संभावना है।

[caption id="attachment_878721" align="alignnone" width="898"]publive-image खरगोन में भारी बारिश से कुंदा नदी में इस सीजन की पहली बाढ़ आई।[/caption]

बड़वानी में 19 साल बाद रूपा नदी में बाढ़

बड़वानी के राजपुर नगर में शनिवार,16 अगस्त को सुबह से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया था। यहां ऊपरी इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई, जिसकी वजह से रूपा नदी अचानक उफान पर आ गई। साल 2006 के बाद यानी, 19 साल बाद नदी ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया है। कई लोगों की गाड़ियां और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

भोपाल में दिन में कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। शाजापुर, धार, सिवनी में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, 15 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।

इंदौर-उज्जैन में औसत से कम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है, जो पूरे अगस्त महीने तक चलता रहेगा। ऐसे में कई जिलों में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा। हालांकि, अब तक ग्वालियर समेत 10 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में औसत से कम बारिश हुई।

इंदौर-उज्जैन में औसत से कम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है, जो पूरे अगस्त महीने तक चलता रहेगा। ऐसे में कई जिलों में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा। हालांकि, अब तक ग्वालियर समेत 10 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में औसत से कम बारिश हुई।

प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 30% और पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 20% बारिश अधिक हुई है। अब तक ओवरऑल 25 प्रतिशत बारिश अधिक हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:  MP हॉकी एकेडमी के चीफ कोच 8 महीने से गायब: नेशनल टूर्नामेंट में एमपी टीम क्वार्टरफाइनल में हारी, पिछले साल थी उपविजेता

मंडला में सबसे ज्यादा और इंदौर में कम बारिश

इस बार अभी तक सबसे ज्यादा पानी मंडला और गुना में पड़ा है। यहां 47 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। निवाड़ी में 46 इंच, टीकमगढ़ में 45.4 इंच और अशोकनगर में 43.5 इंच बारिश हो चुकी है। विदिशा, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, डिंडौरी, सागर, पन्ना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, नर्मदापुरम और उमरिया में 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इंदौर संभाग में कम वर्षा हुई।

Atal Bihari Vajpayee: कसमें वादे… बातें हैं बातों का क्या? कब तक तैयार होगा अटल स्मारक, डेडलाइन के 8 महीने बीते

Atal Bihari Vajpayee

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी की आज यानी 16 अगस्त को पुण्यतिथि है। सभी अटल जी को याद कर हैं। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की याद में ग्वालियर में बन रहे स्मारक को लेकर एक ही चर्चा थी… कब बनेगा अटल स्मारक ? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article