Advertisment

MP के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: भोपाल-इंदौर समेत 35 जिलों में आंधी-बारिश के आसार, मानसून 10 जून के बाद ही आएगा

MP Weater Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में मई के महीने में भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी। खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा और बैतूल में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश की संभावना। अगले 4 दिन तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।

author-image
BP Shrivastava
MP Weater Heavy Rain Alert

MP Weater Heavy Rain Alert

MP Weater Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में मई महीने में इस बार भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भोपाल, इंदौर, नीमच सहित 35 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ग्वालियर, सतना, रीवा, समेत 15 जिलों में मौसम साफ रहेगा। तेज धूप निकलेगी और उमस भरी गर्मी पड़ेगी। 31 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं।

Advertisment

एमपी में मानसून आने से पहले लगेगा ब्रेक

इस बार मानसून जल्द आ रहा है। मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में मानसून ने कुछ इलाकों में 12 दिन पहले ही एंट्री ले ली है। केरल में मानसून 8 दिन और मुंबई में 16 दिन पहले पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार 1-2 जून के आसपास मानसून की गति धीमी पड़ सकती है। जिसके चलते मप्र में मानसून 10 जून के बाद ही आएगा।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा और बैतूल में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम-जबलपुर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

प्रदेश में दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन और एक ट्रफ सक्रिय है। इस कारण से दक्षिणी क्षेत्र के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, गुना, मंडला, डिंडौरी, उमरिया, कटनी, दमोह और पन्ना में आंधी-बारिश की संभावना है। कुछ जिलों में आंधी की गति 60Km प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

Advertisment

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने कहा कि सिस्टम के सक्रिय होने से अगले 4 दिनों तक आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि, गुरुवार को यह सिस्टम अन्य जिलों पर भी असर डालेगा। सिस्टम के कारण दिन में तापमान तो बढ़ सकता है, लेकिन रात में तापमान नहीं बढ़ेगा।

भोपाल-ग्वालियर में पारा 40 डिग्री के पार रहा

टीकमगढ़ में दिन का पारा 41.5 डिग्री रहा। नौगांव में 41.4, सागर में 41.2, गुना-दमोह में 40.8, और शिवपुरी में 40 डिग्री पारा दर्ज किया गया। भोपाल में दिन का पारा 40.2 डिग्री रहा। ग्वालियर में 40.1, इंदौर में 35.6, उज्जेन में 37.7, और जबलपुर में 38.5 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ। छिंदवाड़ा में सबसे कम 34 डिग्री तापमान रहा। धार-सिवनी में 34.8, बैतूल में 34.5 और पचमढ़ी में 34.2 डिग्री दिन का पारा दर्ज किया गया।

आगे कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सकुर्लेशन और लो प्रेशर एरिया सक्रिय हैं। इसलिए अगले कुछ दिनों तक आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। शुक्रवार (30 मई) को जबलपुर, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, निवाड़ी, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा समेत 35 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisment
MP Weater Heavy Rain Alert Madhya Pradesh rain alert May storm rain alert MP heavy rain Khargone weather alert in May MP weather department alert Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें