MP Heavy Rain Alert: भोपाल में झमाझम बारिश, गुना में सेना तैनात, विदिशा में बच्ची बही, इन जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी

MP Heavy Rain Alert Update: भोपाल में झमाझम बारिश, गुना में सेना तैनात, विदिशा में बच्ची बही, इन जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी MP Heavy Rain Alert Bhopal Guna Sheopur Vidiasha shivpuri Narmadapuram Schools Closed Flood Situation Hindi News bps

MP Heavy Rain Alert Update

MP Heavy Rain Alert Update

हाइलाइट्स

  • भोपाल में रातभर झमाझम बारिश, सड़कें लबालब
  • गुना में कलोरा डैम ओवरफ्लो, सेना बुलाई गई
  • विदिशा में बच्ची बही, मुरैना में स्कूल का हिस्सा गिरा

MP Heavy Rain Alert Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अगले 24 घंटे में कहीं झमाझम तो कहीं अतिबारिश का अलर्ट है। गुना में कलोरा डैम ओवरफ्लो हो रहा है। इसकी वेस्ट बीयर टूटने से हालात गंभीर दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन ने सेना को बुला लिया है। श्योपुर में भी बारिश से हालात खराब हैं। हालात को देखते हुए गुना में 3 दिन और श्योपुर में 2 की स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। विदिशा में एक बच्ची पानी में बह गई, बड़ी मुश्किल में उसकी जान बची। भोपाल में पूरी रात तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रही।

भोपाल में दो दिन से झमाझम बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। कई सड़कें नदियां बन गई हैं। कई कॉलोनियों और सड़कों पर दो फीट तक पानी भरा है। भोपाल की ईको ग्रीन पार्क अयोध्या बायपास में बाढ़ जैसे हालात हैं। अनेक घरों में पानी भर गया है।

गुना में कलोरा बांध की वेस्ट बीयर टूटी, अलर्ट

[caption id="attachment_868015" align="alignnone" width="867"]publive-image गुना के बमोरी इलाके के कलोरा बांध की वेस्ट बीयर टूटी, पानी ओवरफ्लो।[/caption]

गुना के बमोरी इलाके के कलोरा बांध की वेस्ट बीयर टूटने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है। यहां डैम ओवरफ्लो हो गया है। इससे गांवों में पानी भरने की आशंका बनी हुई है। SDERF और NDRF की टीमें तैनात की गई हैं। हालत को देखते हुए सेना को भी बुलाया लिया गया है। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि एहतियात के तौर पर सेना को कॉल किया गया है। डैम की स्थिति ठीक नहीं है। बबीना से सेना की टीम देर रात तक पहुंच गई है।

गुना में 3 और श्योपुर में 2 दिन स्कूलों की छुट्टी

भारी बारिश को देखते हुए भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी में बुधवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। नर्मदापुरम में मंगलवार को भी स्कूलों की छुट्टी रखी गई थी, हालांकि आदेश सुबह 8.30 बजे आया। तब तक अधिकतर बच्चे स्कूल के लिए निकल चुके थे। बारिश के चलते गुना में 1 अगस्त तक छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। श्योपुर जिले में 30 और 31 जुलाई को स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

विदिशा में स्कूली बच्ची बही, लोगों ने बचाया

विदिशा जिले के ग्यारसपुर में एक बच्ची अपने भाई के साथ स्कूल वैन का इंतजार कर रही थी। तभी कॉलोनी में पानी का तेज बहाव आया और बच्ची बह गई। उसे बचाने दौड़ा भाई भी बहने लगा।

बच्ची लोडिंग वाहन के नीचे से बहते हुए काफी दूर तक पहुंच गई और चीखती रही। चौराहे पर खड़े लोगों ने समय रहते उसे दौड़कर पकड़ा और सुरक्षित बाहर निकाला। उधर, अशोकनगर में 67 लोगों का रेस्क्यू किया गया। शिवपुरी में सीएम राइज स्कूल में फंसे 20 बच्चों को पानी से निकाला गया।

[caption id="attachment_868016" align="alignnone" width="830"]publive-image विदिशा जिले के ग्यारसपुर में एक बच्ची पानी के बहाव में बह गई। बाद में उसे किसी तरह बचाया गया।[/caption]

मुरैना में सरकारी स्कूल का हिस्सा ढहा

मुरैना में शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल एवं संकुल केंद्र रामपुर कलां का एक हिस्सा बारिश में ढह गया। हादसा सोमवार देर रात हुआ, किसी तरह की जनहानि नहीं की सूचना नहीं है। दमोह में तेंदूखेड़ा और तारादेही के बीच से बहने वाली ब्यारमा नदी अचानक लबालब हो गई।

गोपालपुर गांव में दंपती बाढ़ में फंस गए। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

तवा, सारणी समेत कई डैम के गेट खुले

इटारसी में तवा डैम के 9 गेट 7-7 फीट की ऊंचाई तक खोलकर एक लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। तवा डैम का वर्तमान जलस्तर 1159.80 फीट है। बैतूल के सारणी में सतपुड़ा बांध के 5 गेट 2-2 फीट की ऊंचाई पर खोले गए। पिछले 24 घंटे में बांध के कैचमेंट एरिया में 32 एमएम बारिश हुई।

ये भी पढ़ें: स्कूल जाते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गई बच्ची, सांसें थमा देने वाला VIDEO वायरल

इन जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के द्वारा रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Bhopal School Holiday: बारिश के कारण भोपाल में 30 जुलाई को सभी स्कूलों की छुट्टी, DEO ने जारी किए आदेश

Bhopal School Holiday

Bhopal School Holiday: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश को देखते हुए बुधवार, 30 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि, भोपाल में पिछले दो दिन से लगातार बारिश के चलते कई स्कूलों ने मंगलवार, 29 जुलाई को भी बच्चों को स्कूल से वापस घर भेज दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article