Advertisment

MP Heavy Rain Alert: एमपी के 48 शहरों पर मानसून मेहरबान, सात जिलो में कम बरसा, 36 जिलों में फिर हैवी रेन अलर्ट

MP Heavy Rain Alert 18 July 2025: प्रदेशभर में अब तक सामान्य से 67% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि किसानों और आम जनता के लिए बेहद अच्छी खबर है।

author-image
sanjay warude
MP Heavy Rain Alert 18 July 2025

MP Heavy Rain Alert 18 July 2025

MP Heavy Rain Alert 18 July 2025: इस सीजन में मॉनसून मध्यप्रदेश में मेहरबान है! 48 शहरों में मानसून ज्यादा मेहरबान हैं, जबकि सात जिलों में कम बरसा है। प्रदेशभर में अब तक सामान्य से 67% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि किसानों और आम जनता के लिए बेहद अच्छी खबर है।

Advertisment

मौसम केंद्र ने प्रदेश के 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो शुक्रवार, 18 जुलाई की सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले चार दिनों यानी 21 जुलाई तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा, जिसमें गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।

इस्ट में 84% ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पूरे मध्यप्रदेश में कुल 487.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसमें पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 84% अधिक, जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 51% अधिक वर्षा हुई है।

कहां-कहां हुई अच्छी बारिश?

पूर्वी मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 842.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
पश्चिमी मध्यप्रदेश में अशोकनगर में सबसे अधिक 646.8 मिलीमीटर पानी बरसा है।
राजधानी भोपाल में भी औसत से 29% अधिक बारिश हुई है, जिससे शहर में जलस्तर बेहतर हुआ है।

Advertisment

18 जुलाई, शुक्रवार सुबह 8 बजे तक अलर्ट

चेतावनीविवरणप्रभावित क्षेत्र
अति भारी बारिश, गरज-चमक, ओलावृष्टि, झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा)कहीं-कहींग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में।
अति भारी बारिश, गरज-चमक, ओलावृष्टिकहीं-कहींरीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में।
अति भारी बारिश, गरज-चमक, ओलावृष्टि, झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा)कहीं-कहींमंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुरकलां जिलों में।
अति भारी बारिश, गरज-चमक, ओलावृष्टिकहीं-कहींअशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, सागर, मैहर जिलों में।
अति भारी बारिश, गरज-चमक, ओलावृष्टि, झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा)कहीं-कहींविदिशा, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नरसिंहपुर जिलों में।
गरज-चमक, ओलावृष्टि, झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा)कहीं-कहींअनुपपुर, डिंडोरी जिलों में।
गरज-चमक, ओलावृष्टिकहीं-कहींभोपाल, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर जिलों में।
गरज-चमक, ओलावृष्टिकहीं-कहींछिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में।

मैप से जानें MP में चार दिन बारिश की स्थिति

MP Map 18 July 2025

publive-image
publive-image
publive-image
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP School Heavy Bags: हर चौथे बच्चे की पीठ, कमर, गर्दन में दर्द, दोगुना ज्यादा वजनी स्कूल बैग ढोने से बढ़ रही समस्या

Madhya Pradesh School Heavy Bags Policy 2020 Report

Madhya Pradesh School Heavy Bags Policy 2020 Report: मध्यप्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में स्कूल बैग पॉलिसी 2020 (school bag policy 2020) का पालन नहीं किया जा रहा है। बच्चें अपनी क्षमता से अधिक भारी स्कूल बैग ढोने को मजबूर हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

bhopal mpnews Ashoknagar hindinews agriculture goodnews tikamgarh WeatherAlert MadhyaPradeshHeavyRainAlert MPMonsoon2025 HeavyRain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें