MP HC News: नाबालिग पत्नी से दुष्कर्म के केस में बरी हुआ पति, डेढ़ साल के मासूम को कोर्ट लेकर गई थी पत्नी; HC ने ये कहा?

MP HC News नाबालिग पत्नी से रेप के केस में बरी हुआ पति, MP हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला कोर्ट ने ये कहा

MP HC News: नाबालिग पत्नी से दुष्कर्म के केस में बरी हुआ पति, डेढ़ साल के मासूम को कोर्ट लेकर गई थी पत्नी; HC ने ये कहा?

जबलपुर।MP HC News. एमपी हाईकोर्ट (MP HC News) ने नाबालिग पत्नी से रेप के केस में पति को बरी कर दिया है। पति पर अपनी ही नाबालिग पत्नी के अपहरण और दुष्कर्म का केस था।

पत्नी डेढ़ साल के मासूम को लेकर कोर्ट (MP HC News) पहुंची थी। पत्नी ने कोर्ट में कहा कि- साहब, मैं मर्जी से उसके साथ गई थी। मैंने उससे शादी भी कर ली है, केस खत्म करें। इस पूरे मामले में जज ने काबिले तारीफ फैसला सुनाया और पति को बरी कर दिया।

संबंधित खबर:

MP News: इंदौर के डॉ. राजेश वर्मा जबलपुर यूनिवर्सिटी के नए कुलपित नियुक्त, UGC में निभा चुके अहम जिम्मेदारी

HC ने की अहम टिप्पणी
इस मामले का फैसला सुनाते हुए जस्टिस आनंद पाठक ने कहा कि- ये एक सामान्य मामला है। जिसमें एक युवक पर नाबालिग के अपहरण और रेप का आरोप है। इसमें सजा दी जा सकती है, लेकिन इसके साथ ही एक जज को बड़ी उत्कृष्टता से केस की नब्ज को समझना है।

संबंधित खबर:

MPPSC-2019 Result: खत्म होगा पांच साल का इंतजार! राज्य सेवा परीक्षा 2019 के परिणामों को लेकर जबलपुर HC ने सुनाया फैसला

FILE के अक्षरों से LIFE भी बनती है-जज
जज आनंठ पाठक ने आगे कहा कि- ये नहीं भूलना चाहिए कि FILE की स्पेलिंग को आगे पीछे करके LIFE भी बनती है, इसमें कई जिंदगियां हैं। कोर्ट के सामने जो फाइल है उसमें एक जीवन (लाइफ) नहीं कई जिंदगी हैं। इसके साथ ही कोर्ट (MP HC News) ने सभी पक्षों पर गौर किया और एफआईआर व ट्रायल कोर्ट में लंबित केस को निरस्त कर दिया।

ये था पूरा मामला
MP हाईकोर्ट (MP HC News) में सुनवाई के दौरान युवक की पत्नी ने बताया कि, साल 2021 में वो अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी, दोनों ने बाद में शादी भी कर ली। इस दौरान हमारा एक बच्चा भी हुआ, हम अपनी शादीशुदा जिंदगी से बेहद खुश हैं। पत्नी के इस बयान के बाद कोर्ट ने दुष्कर्म और अपहरण केस में पति को राहत दे दी।

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarh Corana Case: कोरोना के तीन नए मरीज मिले, स्वास्थ विभाग जुटा रहा ट्रेवल हिस्ट्री

Top News Today: संसद सुरक्षा चूक मामला, 6 आरोपियों का होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों होंगे गणतंत्र दिवस के मेहमान

Chhattisgarh Weather Update: कड़ाके की ठंड का दौर जारी, अंबिकापुर सबसे ठंडा जिला, तापमान 6.9 डिग्री तक पहुंचा

Astronomical Event: आज होती है साल की सबसे लम्बी रात और सबसे छोटा दिन, जाने इसके पीछे का विज्ञान

New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस सख्त, बिना परमिशन कार्यक्रम करने पर होगा केस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article