Advertisment

MP Gwalior Tirupati Prasadam Connection: तिरुपति के मिलावटी लड्डूओं से ग्वालियर के Traders का कनेक्शन, CBI कर रही पूछताछ

Tirupati Prasadam Controversy: आंध्र के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम लड्डूओं में चर्बीयुक्त घी, तेल मिलावट का मामला, दो दिन से सीबीआई टीम ग्वालियर में जांच कर रही

author-image
sanjay warude
MP Gwalior Traders Tirupati Prasadam Connection

MP Gwalior Traders Tirupati Prasadam Connection

MP Gwalior Traders Tirupati Prasadam Connection: आंध्र (Andhra) के तिरुमला देवस्थानम यानी तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati  Balaji Mandir) के महाप्रसादम (Mahaprasadam) लड्डुओं में चर्बीयुक्त तेल और घी के मिलावट (Fatty oil ghee mixture) में ग्वालियर के ट्रेडर्स के जुड़े होने की आशंका हैं। इस मामले में दक्षिण सीबीआई (CBI) की टीम ग्वालियर पहुंची हैं। स्थानीय पुलिस की मदद से 3 ट्रेडर्स (Traders) से पूछताछ कर रही है। करीब दो से तीन दिन सीबीआई की जांच चलेगी।

Advertisment

3 ट्रेडर्स को सीबीआई ने किया तलब

दक्षिण की CBI की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन (Special Investigation) टीम SIT ग्वालियर में छानबीन कर रही है। पिछले दो दिन आंध्र की सीबीआई की टीम ग्वालियर के ट्रेडर्स का वारंट लेकर घुमती रही, लेकिन इनमें से सभी के दुकानें बंद ही मिली है। सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम ने कुछ तेल व घी ट्रेडर्स को नोटिस (Notice Traders) से तलब (Summon) किया है। जिनमें दाल बाजार के की मैना वाली गली के सीपी ट्रेडिंग कंपनी के नितिन अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अजीत कुमार व राकेश कुमार शामिल हैं।

CBI की जांच से ट्रेडर्स में हड़कंप

जब कुछ व्यापारी सीबीआई की पूछताछ के लिए सहयोग करने नहीं आए तो सीबीआई की टीम ने इंदरगंज सर्कल सीएसपी रोबिन जैन, थाना प्रभारी मोहिनी मिश्रा की मदद ली। पुलिस की मदद से उन्हें पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश किया है। पुलिस की मदद से सीबीआई 3 ट्रेडर्स से पूछताछ कर रही हैं। सीबीआई की जांच से ट्रेडर्स में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: MP Teacher Recruitment 2025: एमपी में स्कूल शिक्षा विभाग की भर्ती परीक्षा आज से शुरू, 13 शहरों में बनाए गए सेंटर

Advertisment

CBI टीम और तीन दिन करेगी जांच

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुपति बालाजी प्रसादम कांड (Tirupati Balaji Prasadam Case) में उत्तर भारत (North India) तक कार्रवाई चल रही है। ग्वालियर में सीबीआई की जांच के बाद से दाल बाजार में कई ट्रेडर्स के दफ्तर नहीं खुले हैं। सीबीआई टीम दो से तीन दिन ग्वालियर में रहेगी। यहां रहकर ट्रेडर्स के ठिकानों की जांच करेगी। कुछ को पूछताछ के लिए ले जाने की बात भी सामने आई है।

क्या है पूरा मामला

आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) के आरोप और एनडीडीबी की रिपोर्ट (NDDC report) में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम लड्डू में चर्बीयुक्त तेल, घील मिलावट की बात सामने आई थी। जिसके बाद से करोड़ों भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची है। टीटीडी तिरुमाला में हर दिन करीब 3 लाख लड्डू (3 lekh laddus) तैयार करता है। हर साल ट्रस्ट को सिर्फ लड्डू से करीब 500 करोड़ (500 crore) रुपए की कमाई होती है। सीबीआई को जांच में पता चला है कि मिलावट में ग्वालियर के कुछ ट्रेडर्स भी शामिल है। जिसके बाद सीबीआई की टीम वारंट के साथ ग्वालियर पहुंची है।

ये भी पढ़ें: MP Cheetah New Home: गांधी सागर चीतों का नया आशियाना, अभ्यारण्य में छोड़े जाएंगे दो चीते

Advertisment
MP news Gwalior News CBI inquiry MP Gwalior Traders Tirupati Prasadam Connection Tirupati Prasadam Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें