MP Gwalior News: 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए कार्यपालन अधिकारी का हाई वोल्टेज ड्रामा

MP Gwalior News: 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए कार्यपालन अधिकारी का हाई वोल्टेज ड्रामा

MP Gwalior News: 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए कार्यपालन अधिकारी का हाई वोल्टेज ड्रामा

ग्वालियर। MP Gwalior News: मंगलवार को मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) विभाग के एक कार्यकारी अभियंता को कथित तौर पर 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ग्वालियर जिले में गिरफ्तार किया गया।

लोकायुक्त विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (एसपीई) के अधिकारी एसपीई पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामेश्वर सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यकारी अभियंता पी के गुप्ता ने एक ठेकेदार से उसके द्वारा किए गए विद्युतीकरण कार्य के बिल को मंजूरी देने के लिए पैसे की मांग की थी।

पैरों पर गिरकर मांगी माफी

आपको बता दें कार्यपालन अधिकारी पीके गुप्ता ग्वालियर में पीडब्ल्यूडी विभाग में अधिकारी हैं। जब इन्हें लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा तो इनका हाई वोल्टेज ड्रामा चालू हो गया। वीडियो में ये अधिकारियों के पैर में गिरकर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। कह रहे हैं मैं बर्बाद हो जाऊंगा।

इस धारा में मामला दर्ज

पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामेश्वर सिंह के अनुसार गुप्ता को तब पकड़ा गया जब वह 15,000 रुपए की रिश्वत ले रहा था। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने मीडिया को बताया कि उसने जिलाधिकारी के आवास पर तीन लाख रुपये का कुछ विद्युतीकरण कार्य कराया था। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि 2.72 लाख रुपये का बिल मंजूर किया गया था और गुप्ता 70,000 रुपये की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने पहले ही गुप्ता को 55,000 रुपये का भुगतान कर दिया था, लेकिन वह उस पर शेष 15,000 रुपये का भुगतान करने के लिए दबाव डाल रहा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article