MP Gwalior News : एमपी में ब्रोंकियोलाइटिस के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप, इन्फ्लूएंजा एच 3 एन 2 वायरस से मिलते है इसके लक्षण

MP Gwalior News : एमपी में ब्रोंकियोलाइटिस के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप, इन्फ्लूएंजा एच 3 एन 2 वायरस से मिलते है इसके लक्षण mp-gwalior-news-due-to-increase-in-the-number-of-patients-of-bronchiolitis-in-mp-there-is-a-stir-in-the-health-department-its-symptoms-are-similar-to-influenza-h3n2-virus-pds

MP Gwalior News : एमपी में ब्रोंकियोलाइटिस के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप, इन्फ्लूएंजा एच 3 एन 2 वायरस से मिलते है इसके लक्षण

ग्वालियर। MP Gwalior News :एमपी के ग्वालियर में इंफ्लूएंजा के मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। यहां एक बार फिर एक साथ 5 बच्चों में इसके मरीज मिले हैं। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती बच्चों की संख्या बढ़कर 40 पहुंच गई है। इसमें सबसे अधिक चिंता जनक बात ये है कि इससे लक्षण खतरनाक वायरस इन्फ्लूएंजा एच 3 एन 2 वायरस से मिलते हैं।

केआरएच अस्पताल में इलाज जारी — MP Gwalior News :
आपको बता दें ग्वालियर में हाल ही में एक साथ 5 बच्चे ऐसे मिले हैं जो ब्रोंकियोलाइटिस वायरल से पीड़ित हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई है। इस वायरस में बच्चों में सर्दी, खांसी और गले में खरास की शिकायत होती है। इसे ठीक होने में करीब 1 माह का समय लगता है। हालांकि जो बच्चे पहले से भर्ती हैं उनकी बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है। आपको बता दें वायरल को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

क्या है ब्रोंकियोलाइटिस वायरल, जानें — MP Gwalior News :

यह ब्रोंकियोलाइटिस एक वायरल संक्रमण है। ये वायरस फेफड़ों में वायुमार्ग को संकीर्ण कर देता है। जिसके चलते पीड़ित को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। यह ज्यादातर सर्दियों और शुरुआती बसंत में फैलता है। इतना ही नहीं ये 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में होता है। ब्रोंकियोलाइटिस ओब्लिटरन्स नामक एक स्थिति है। जिसे कभी-कभी 'पॉपकॉर्न फेफड़े' के रूप में जाना जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article