ग्वालियर में जमीन के लिए खूनी संघर्ष: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, ट्रैक्टर से कुचलने की भी कोशिश, कई घायल

ग्वालियर के जखोदी गांव में सरकारी चारागाह जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों का विवाद देखते-देखते दी हिंसक हो गया। दोनों तरफ से लाठी और पत्थर चले, साथ ही ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश हुई। अब पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्वालियर में जमीन के लिए खूनी संघर्ष: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, ट्रैक्टर से कुचलने की भी कोशिश, कई घायल

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प।
  • 150 बीघा सरकारी चारागाह जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद।
  • जखोदी गांव में चले लाठी-पत्थर, पुलिस ने दर्ज की क्रॉस FIR।

Gwalior Jakhodi Village Government Grazing land Dispute: ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र के जखोदी गांव में गुरुवार को एक जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यहां 150 बीघा सरकारी चारागाह भूमि पर कब्जे को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठीचार्ज और पत्थरबाजी शुरू हो गई। तनाव इतना बढ़ गया कि फायरिंग तक की गई। एक पक्ष ने ट्रैक्टर से दूसरे पक्ष पर चढ़ाने की कोशिश की। इस खूनी संघर्ष में कई ग्रामीण घायल हुए हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1971560789736821195

सरकारी जमीन पर कब्जे की लड़ाई

जानकारी के अनुसार, दो पक्षों में यह खूनी संघर्ष सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ। जखोदी गांव में 150 बीघा सरकारी चारागाह जमीन को लेकर दो पक्षों में लम्बे समय से विवाद चल रहा था। यह जमीन सरकारी रिकॉर्ड में चारनोई के रूप में दर्ज है, लेकिन रामलखन सिंह गुर्जर इसे कई वर्षों से जोत-बो रहे हैं। वहीं भूपेंद्र सिंह गुर्जर और उनके परिवार ने इस पर आपत्ति जताई है।

जखोदी गांव में चारनोई जमीन पर बढ़ा तनाव

दरअसल, दोनों पक्षों के आमने-सामने आते ही जमीन को लेकर तनाव बढ़ गया। गुरुवार शाम को भूपेंद्र सिंह अपने साथियों मोहर सिंह, संजीव, रविन्द्र और रानाजीत के साथ खेत पर पहुंचे, वहीं रामलखन सिंह की ओर से तहसीलदार गुर्जर, रनवीर, सोवरन, हेमेन्द्र और भरत गुर्जर वहां आ गए। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई।

हिंसक झड़प: लाठियों और पत्थर से हमला

विवाद बढ़ते ही दोनों पक्षों ने लाठियों और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब एक पक्ष ने ट्रैक्टर से दूसरे पक्ष को कुचलने का प्रयास किया। इससे गांव में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हिंसक झड़प कई ग्रामीण घायल हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...  Tikamgarh Lathicharge: खिलाड़ियों के खाने में कीड़े निकलने की शिकायत, ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस ने चलाई लाठियां

पुलिस की कार्रवाई: दोनों पक्षों पर क्रॉस FIR

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष आक्रोशित होकर एक-दूसरे पर हमले के आरोप लगाते रहे। पुलिस दोनों पक्षों को काबू में करने की कोशिश की। लेकिन जब कोई पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ तो पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस FIR दर्ज कर ली। डीएसपी चंद्रभान सिंह ने बताया कि घटना की वीडियो जांच की जा रही है और मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article