20 लाख के गहने लेकर बेटी फरार: मां से बोला- बैंक लॉकर में रखने जा रही, भाई ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

Madhya Pradesh Gwalior Daughter Gold Jewellery Fraud Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि यहां एक बेटी ने अपनी मां और भाई के साथ धोखाधड़ी की है।

MP Gwalior Gold Jewellery Fraud Daughter Vs Mother And Brother

Gwalior Gold Jewellery Fraud

Gwalior Gold Jewellery Fraud: मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि यहां एक बेटी ने अपनी मां और भाई के साथ धोखाधड़ी की है।

बहन ने बैंक लॉकर में गहने रखने के बहाने से मां के 20 लाख रुपए से अधिक कीमत के 25 तोला सोने के गहने ले लिए और फरार हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब परिवार ने बहन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

परेशान होकर भाई ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार रात को बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

भाई ने दर्ज कराई शिकायत

ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित नारायण विहार कॉलोनी गल्ला मंडी के पास निवासी जय प्रताप सिंह सिकरवार ने अपनी बहन मोनिका के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

जय प्रताप ने पुलिस को बताया कि 24 अक्टूबर को दोपहर करीब 1:30 बजे, उनकी बहन मोनिका ने मां के 25 तोला सोने के गहने (जिनकी कीमत 20 लाख रुपए से अधिक है) लेकर उन्हें एचडीएफसी बैंक के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित लॉकर में रखवाने का झांसा दिया।

हालांकि, मोनिका गहने लेकर भाग गई। यह धोखाधड़ी तब सामने आई, जब मोनिका घर नहीं लौटी। परिवार ने उसे काफी ढूंढा और फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें- कोर्ट से तो डरो: HC में जवाब नहीं दे रहे अधिकारी, प्रमुख सचिव-आयुक्त को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के मिल रहे निर्देश

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विश्वविद्यालय थाना प्रभारी उपेंद्र छारी का कहना है कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही लड़की को तलाश लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 

ग्‍वालियर-डबरा में चोरों ने उड़ाई ATM मशीन: 6 लाख रुपयों से भरी मशीन उखाड़ कर ले गए शातिर चोर, पुलिस खंगाल रही CCTV

मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में बुधवार की रात चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (ATM) मशीन को ही उखाड़कर ले गए।

बताया जा रहा है कि एटीएम में 2 दिन पहले ही 6 लाख रुपए रखे गए थे। इस घटना की जानकारी सुबह पुलिस को मिली और एसपी धर्मवीर सिंह भी ग्वालियर से डबरा पहुंच गए हैं।

फिलहाल पुलिस को यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बदमाशों ने एटीएम को किस वाहन से लेकर गए हैं। पढ़ें पूरी खबर.....

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article