Advertisment

Gwalior Gun License Fraud: गन लाइसेंस बनाने में बड़ा फर्जीवाड़ा , ADM और कलेक्टर की सील-साइन से बना डाली फर्जी डायरी

ग्वालियर में बंदूक लाइसेंस को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यहां लाइसेंस मैन्युअल रूप से नकली पाए गए। इनमें एडीएम-कलेक्टर के सिग्नेचर, यूनिक ID और फोटो सहित असली जैसी सुविधाएं थीं। मामले में कलेक्टर ने तुरंत जांच के आदेश दिए।

author-image
Bansal news
Gwalior Gun License Fraud: गन लाइसेंस बनाने में बड़ा फर्जीवाड़ा , ADM और कलेक्टर की सील-साइन से बना डाली फर्जी डायरी

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर से गन लाइसेंस बनाने में फर्जीवाड़ा उजागर।
  • तीन हथियार लाइसेंस मैन्युअल रूप से फर्जी पाए गए।
  • एडीएम, कलेक्टर के हस्ताक्षर और यूनिक ID नकली।
Advertisment

Gwalior Gun License Fraud: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बंदूक लाइसेंस को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इससे यह चिंता बढ़ गई है कि कहीं आम लोगों के पास मौजूद गन लाइसेंस भी नकली तो नहीं हैं। जांच में सामने आया है कि कुछ लोगों ने पिस्टल और रिवॉल्वर के फर्जी लाइसेंस (Pistol revolver licence fraud) तैयार कर लिए थे। अब तक ऐसे तीन नकली लाइसेंस पकड़ में आ चुके हैं। फर्जी लाइसेंस के नाम पर लोगों से ठगी की गई। हैरानी की बात यह है कि इन नकली दस्तावेजों में ADM की सील और हस्ताक्षर भी हूबहू असली जैसे लगाए गए थे। यहां तक कि इनमें यूनिक ID नंबर भी दिए गए, जिससे ये दस्तावेज पूरी तरह असली लगें।

गन लाइसेंस बनाने में बड़ा फर्जीवाड़ा

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हतियारों का चलन किसी से छिपा नहीं। जब प्रदेश में गन लाइसेंस के प्रति बढ़ती सख्ती के बीच ग्वालियर से चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा मामला सामने आया है। यहां तीन हथियार लाइसेंस मैन्युअल रूप से नकली बनाए गए पाए गए हैं। इनमें ADM और कलेक्टर के सिग्नेचर, यूनिक ID और फोटो सहित असली जैसी सुविधाएं थीं। अब मामले में जिला प्रशासन ने तुरंत जांच के आदेश दिए। (Gwalior fake gun license)

लाइसेंस को लेकर गृह मंत्रालय की सख्ती

ग्वालियर में जिन तीन लोगों के नाम फर्जी बंदूक लाइसेंस में सामने आए हैं, उनके दस्तावेजों में अपर कलेक्टर और कलेक्टर के हस्ताक्षर तक नकली तरीके से लगाए गए थे। यही नहीं, इन नकली लाइसेंसों में फर्जी यूनिक ID नंबर भी जोड़ दिए गए। जांच में सामने आया है कि दलालों ने हथियार प्रेमी लोगों से पैसा लेकर नकली पिस्टल लाइसेंस की डायरी थमा दी। ये लाइसेंस बिल्कुल असली जैसे दिखते हैं।

Advertisment

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अब जबकि गन लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और सॉफ्टवेयर बेस्ड हो चुकी है, फिर भी हाथ से बनी डायरी में यह नकली लाइसेंस तैयार किए गए। गृह मंत्रालय ने बंदूक लाइसेंस को लेकर पहले ही सख्ती बरती है, इसके बावजूद यह फर्जीवाड़ा सामने आना प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

publive-image

नकली लाइसेंस कैसे बनाए गए?

कुछ दलालों ने फर्जी बंदूक लाइसेंस डायरी बनाकर हथियार प्रेमियों को बेचे। इन दस्तावेज़ों में शामिल थीं...

  • एडीएम और कलेक्टर के हस्ताक्षर और सील
  • फर्जी यूनिक ID नंबर
  • फर्जी वैधता (2026–2027 की तारीखें)
  • फोटो चिपकाना
Advertisment

तीन फर्जी लाइसेंस सामने आए

  • एदल सिंह (ग्राम गिरगांव): लाइसेंस हाथ से लिखा, वैधता–मार्च 2027
  • अमित सिंह राजावत (पिंटो पार्क): यूनिक ID में 2027 अंकित
  • रामनिवास सिंह (डीडी नगर): फोटो सहित और 2026 की ID

कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए

मामले में ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान (Gwalior Collector Ruchika Chauhan) ने अधिकारियों को मामले पर तुरंत जांच आदेश दिए हैं। भविष्य में और भी नकली लाइसेंस मिलने की जांच की जा रही है। ग्वालियर में कुल 34,000 लाइसेंस हैं, जिनमें 2,000 पिस्टल-रिवॉल्वर लाइसेंस शामिल हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Bhopal 90 Degree ROB: खतरनाक मोड़ वाले ऐशबाग आरओबी पर सीएम मोहन यादव बोले- टेक्निकल फॉल्ट दूर करने के बाद होगा लोकार्पण

publive-image

Bhopal Aishbagh ROB Controversy: भोपाल के ऐशबाग इलाके में हाल ही में तैयार हुआ रेलवे ओवरब्रिज अब चर्चा और विवाद का केंद्र बन गया है। इसके 90 डिग्री वाले खतरनाक मोड़ ने न केवल लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के यहां क्लिक करें…

mp crime news Gwalior Crime News Gwalior fake gun license Gwalior gun license fraud gun license Fake pistol licence MP ADM signature fake licence Handwritten fake licence Gwalior firearm scam Online pistol licence fake firearm permi Gwalior Fake pistol licence investigation Gwalior Collector Ruchika Chauhan Pistol revolver licence fraud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें