MP Guna Accident : एमपी में फिर हादसा, यात्री उतार रही बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, 2 की मौत, 10 गंभीर

MP Guna Accident : एमपी में फिर हादसा, यात्री उतार रही बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, 2 की मौत, 10 गंभीर

https://youtube.com/live/7CQ2elrWfLg?feature=shares

गुना। MP Guna Accident  मध्यप्रदेश में बीते दिनों से हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। मंगलवार को सागर sagar में बस हादसे के बाद आज फिर गुना guna में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां यात्री बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते 2 की मौत हो गई। तो वहीं 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यात्री बस गुना से शिवपुरी shivpuri जा रही थी। जहां ये भीषण हादसा हो गया। घटना म्याना थाना myana क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों और पुलिस द्वारा घायलों को बाहर निकाला गया।

जिसके बाद इनको अस्पताल hospital में पहुंचाया गया है। जहां इनका इलाज जारी है। सुबह 6 बजे की घटना बताई जा रही है। जहां बस खड़ी होकर यात्रियों को उतार रही थी। जिसके बाद ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और करीब 11 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password