बोरवेल ने छीनी एक और मासूम की जान: गुना में सुमित को नहीं बचा सके, 16 घंटे से 39 फीट नीचे था फंसा

Guna 10 Year Boy Fall Borewall गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के पिपलिया गांव में शनिवार शाम 10 साल का एक बच्चा पंतग उड़ाते हुए बोरवेल में गिर गया।

बोरवेल ने छीनी एक और मासूम की जान: गुना में सुमित को नहीं बचा सके, 16 घंटे से 39 फीट नीचे था फंसा

Guna 10 Year Boy Fall Borewall: गुना जिले के राघौगढ़ में बोरवेल में गिरे दस वर्षीय सुमित मीणा को बाहर निकाल लिया गया है। NDRF और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्ट्रेचर से उसे बाहर लेकर आई। डॉक्टर्स की टीम सुमित को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई। जहां मासूम को मृत घोषित कर दिया।

सीएमएचओ डॉक्टर राजकुमार ऋषिश्वर ने कहा कि सुमित के शरीर पानी में था। अस्पताल लाया गया तो उसके कपड़े गीले थे। मुंह में काफी मिट्टी भरी थी। डॉ. राहुल रघुवंशी ने कहा कि 10 साल के सुमित मीणा को यहां मृत अवस्था में लाया गया था। हमने इसकी पुष्टि कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की प्रक्रिया जा रही है।

राघौगढ़ तहसील के पिपलिया गांव में शनिवार शाम को सुमित पंतग उड़ाते हुए बोरवेल में गिर गया। करीब 100 फीट गहरे बोरवेल में वह 39 फीट पर फंसा था। उसे निकालने के लिए देर रात तक प्रशासन का बचाव अभियान जारी रहा। हालांकि बारिश के कारण बोरवेल में पानी भरने से चिंता बढ़ा दी थी।

रेस्क्यू टीम ने जेसीबी मशीनों से 45 फीट गड्ढा खोदा। इस गड्ढे से बोर तक टनल बनाने का काम किया गया। रेस्क्यू टीम ने बोरवेल में कैमरा डालकर देखा तो बच्चे के गर्दन से नीचे पानी दिखाई दे रहा था।

खेलते समय बोरवेल में गिरा बच्चा

गांव के दशरथ मीना का 10 वर्षीय बेटा सुमित शनिवार शाम को करीब 4 बजे खेतों में पतंग उड़ा रहा था। पतंग संभालने के चक्कर में सुमित खुला बोरवेल देख नहीं पाया और गिर गया। शाम को करीब 6.30 बजे उन्हें बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिली। इसके बाद प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया।

publive-image

मंदिर में बैठे हैं पिता, मां बेसुध

सुमित को निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू होने के बाद से बच्चे के पिता दशरथ हनुमान मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे हैं। वहीं, मां बेसुघ है। दशरथ ने कहा कि उनके चार बच्चे हैं। दो लड़कियों के बाद सुमित का जन्म हुआ। इसके बाद एक और बेटी हुई। सुमित चौथी कक्षा में पढ़ता है।

https://twitter.com/ANI/status/1873223962945347872

पाइप से पहुंचा रहे ऑक्सीजन

कलेक्टर सतेंद्र सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है। सुमित तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस मौके पर तैनात है।

publive-image

टनल बना रही एनडीआरएफ

एनडीआरएफ टीम टनल बनाने में जुटी है। डेढ़ फीट खुदाई बाकी है। पीली मिट्टी होने के कारण खुदाई आराम से की जा रही है। भुरभुरी मिट्टी होने के कारण पूरे सावधानी से काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें-

श्योपुर के प्रेमसर में खुलेगा नया थाना: चार थानों की सीमाएं होंगी परिवर्तित, पीएचक्यू को भेजा जाएगा प्रस्ताव

एमपी में बन रहा आधुनिक सिक्स लेन हाईवे, नए साल से शुरू होगा काम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article