Advertisment

सम्मान की लड़ाई: बुरा चरित्र बताकर महिला अतिथि को हटाया, अब अच्छे चरित्र के साथ वापस नौकरी की मांग पर अड़ी शिक्षिका

Madhya Pradesh (MP) Guest Teacher Namrata Patel Case एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक महिला अतिथि शिक्षक को बुरा चरित्र बताकर हटा दिया।

author-image
Rahul Sharma
Guest-Teacher-Namrata-Patel-Case

Guest Teacher Namrata Patel Case: एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक महिला अतिथि शिक्षक को बुरा चरित्र बताकर हटा दिया। सरकारी दस्तावेजों में अपने चरित्र को सही करने के लिए बीते दो महीनों से 200 किमी दूर से एक महिला आकर लोक शिक्षक संचालनालय यानी डीपीआई के चक्कर लगा रही है। महिला इस जिद पर अड़ी है कि विभाग के अधिकारी या तो बुरा चरित्र का प्रमाण दें या फिर अच्छे चरित्र के साथ उसे वापस नौकरी दे।

Advertisment

ये है पूरा मामला

सागर जिले के केसली ब्लॉक अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजपुर में कई सालों से नम्रता पटेल बतौर अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। 23 सितंबर को इस स्कूल में स्टूडेंट्स का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होता है।

जिस दिन की ये घटना है, उस दिन नम्रता पटेल दोपहर 1.30 बजे तक स्कूल में नहीं थी, बल्कि सेकंड शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से तिमाही परीक्षा की तैयारियों के संबंध में स्कूल पहुंची थी।

इसके बावजूद 27 सितंबर को इसी घटना को लेकर नम्रता को न सिर्फ अतिथि शिक्षक की सेवाओं से हटा दिया गया, बल्कि अधिकारियों ने बुरा चरित्र की टीप भी लिख दी।

Advertisment

फफक फफकर रोई अतिथि

भोपाल में डीपीआई पहुंची महिला अतिथि शिक्षक नम्रता अपनी पीड़ा बताते हुए फफक फफकर रो पड़ी। नम्रता ने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने मेरा बुरा चरित्र बताकर पूरे गांव में मेरी बदनामी की है।

ये मेरे लिए सम्मान की लड़ाई है। अधिकारियों को अच्छे चरित्र के साथ मुझे उसी स्कूल में वापस लेना ही होगा, नहीं तो वो मेरे बुरे चरित्र को साबित करे।

पति और देवर की भी गई नौकरी

नम्रता के पति देवेंद्र और देवर धर्मेन्द्र पटेल भी अतिथि शिक्षक हैं। इसी प्रकरण में उनकी भी नौकरी चली गई। नम्रता के पति उसके साथ सहजपुर के स्कूल में ही अतिथि शिक्षक हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1862023731968967064

घटना वाले दिन वह स्कूल में अनुपस्थित थे यानी पूरे दिन स्कूल गए ही नहीं थे। वहीं नम्रता के देवर सहजपुर से 8 किमी दूर अन्य स्कूल में अतिथि शिक्षक हैं। बावजूद इस दोनों की भी इसी प्रक​रण में नौकरी चली गई है।

प्राचार्य ने जाते जाते छीन ली नौकरी

स्टूडेंट्स के आपत्तिजनक वीडियो के मामले में 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे तात्कालिक प्राचार्य को हटाने के आदेश हुए। नये प्राचार्य ने स्कूल 28 सितंबर को ज्वाइन किया। मतलब 27 सितंबर के दोपहर 12 बजे के बाद से 28 सितंबर को नये प्राचार्य के ज्वाइन करने तक स्कूल का कोई अधिकृत प्राचार्य नहीं था।

Guest-Teacher-Namrata-Patel-Case-Doc-01

लेकिन तत्कालीन प्राचार्य ने उन्हें हटाए जानें के बावजूद 27 सितंबर की शाम 4 बजे के बाद नम्रता, उसके पति और देवर को अतिथि सेवा से न सिर्फ बाहर किया, बल्कि उनकी आईडी तक डिलीट कर दी।

Advertisment

भविष्य में भी नहीं बन सकेंगे अतिथि

एक अतिथि शिक्षक के लिए उसकी आईडी बेहद महत्वपूर्ण होती है। इसमें उसका अनुभव भी दर्ज होता है। अतिथियों की ज्वाइनिंग के समय स्कोर कार्ड यानी एक तरह की मेरिट बनाई जाती है। इस स्कोर कार्ड में अनुभव के अंक भी जुड़ते हैं। अनुभव का हिसाब आईडी में ही दर्ज होता है।

Guest-Teacher-Namrata-Patel-Case-Doc-02

आईडी डिलीट होने का मतलब अतिथि के रूप में किये गए काम और अनुभव का जीरो होना है। ऐसे में नम्रता या उसके पति और देवर नई आईडी के साथ अतिथि के रूप में आवेदन करेंगे तो उनके अनुभव के अंक शामिल नहीं होंगे। स्कोर कार्ड में अंक कम होने से ये अब विभाग की वरीयता में कभी आ ही नहीं पाएंगे।

मानहानी का नोटिस जारी

नम्रता पटेल ने अब इसे अपने सम्मान की लड़ाई बना ली है। नम्रता ने कोर्ट में मानहानी की याचिका दाखिल कर दी है। जिसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी सागर और अन्य जिम्मेदारों को नोटिस जारी हुए हैं।

Guest-Teacher-Namrata-Patel-Case-DEO-Sagar-Doc

मामले की सुनवाई 3 दिसंबर को होना है। नम्रता ने चेतावनी दी है कि सरकारी दस्तावेजों में उसके चरित्र को सही नहीं किया गया तो वो डीपीआई के सामने ही आत्मदाह कर लेगी।

ये भी पढ़ें: ग्‍वालियर-डबरा में चारों ने उड़ाई ATM मशीन: 6 लाख रुपयों से भरी मशीन उखाड़ कर ले गए शातिर चोर, पुलिस खंगाल रही CCTV

डीईओ देते रहे गोलमोल जवाब

बंसल न्यूज डिजिटल ने इस पूरे मामले में सागर के जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन से बात की तो वो कोई स्पष्ट जवाब ही नहीं दे सके। इस पूरे मामले में अरविंद जैन सिर्फ इतना ही कह सके कि मामला जांच में चल रहा है।

जांच पूरी होने के बाद ही वे कुछ कह सकेंगे। डीईओ अपने जवाब में इतना भी नहीं बता सके कि दो महीने से चल रही ये जांच आखिर पूरी कब तक होगी।

ये भी पढ़ें: वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023: महिला वेटिंग शिक्षक का रोते हुए मुंडन की चेतावनी वाला Video वायरल, नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल

madhya pradesh #atithi shikshak mp guest teacher
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें