Advertisment

इस बार आर या पार: 2 अक्टूबर के आंदोलन को लेकर फिर एक हुए अतिथि शिक्षक संगठन, जीतू पटवारी ने भी दे दिया ये मैसेज

MP Guest Teacher Protest: भोपाल में होने वाले अतिथियों के सत्याग्रह को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है, इंटेलीजेंस फोन घनघनाने लगा है।

author-image
Rahul Sharma
MP-Guest-Teacher-Protest

MP Guest Teacher Protest: गांधी जयंती पर भोपाल में होने वाले सत्याग्रह आंदोलन को लेकर अतिथि शिक्षक संगठन फिर एक हो गए हैं। 10 सितंबर को हुए महाआंदोलन के बाद तात्कालिक समस्याओं पर आंदोलन खत्म करने की बात पर इन संगठनों में बिखराव हो गया था, लेकिन 30 सितंबर को सभी संगठनों ने 2 अक्टूबर को होने वाले आंदोलन को लेकर अपनी सहमति दे दी है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1840684171116613988

जीतू पटवारी ने भी दिया क्लीयर मैसेज

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी अतिथियों के मुद्दे को लेकर क्लीयर मैसेज दे दिया है। जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता अतिथियों के साथ है और हम मिलकर इस मुहीम को अंजाम तक पहुंचाएंगे।

अतिथि शिक्षक द्वारा 29 सितंबर को शिवराज सिंह चौहान से प्रश्न पूछे जाने वाले एक वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए जीतू पटवारी ने लिखा कि मैं मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों से कहना चाहता हूं शिवराज सिंह चौहान अकेले नहीं हैं।

बीजेपी के नेताओं, विधायकों और सांसदों से भी यही सवाल पूछना चाहिए। जो जहां मिले, वहीं रोककर पूछें, नहीं सुने तो पोस्टकार्ड लिखें, ईमेल करें।

Advertisment

इस बार आर या पार की लड़ाई

भैरुंदा के अतिथि शिक्षक राहुल व्यास ने 29 सितंबर को जिस बेबाकी से शिवराज सिंह चौहान से महापंचायत की घोषणा पूरी होगी या नहीं का सवाल किया, उसने अतिथि शिक्षकों के सोशल मीडिया ग्रुप में मानो एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया हो।

अतिथि अब आर या पार की लड़ाई के मूड में है। इस बार ये तय है कि आंदोलन (MP Guest Teacher Protest) तात्कालिक समस्या पर नहीं बल्कि महापंचायत की घोषणाओं को लेकर ही होगा।

ये भी पढ़ें: MP Politics: कौन करेगा बुधनी सीट को लेकर फैसला.. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव पर दिया बड़ा बयान!

Advertisment

सरकार के सामने बड़ी चुनौती

10 सितंबर को महाआंदोलन के बाद जिन तात्कालिक समस्याओं को खत्म करने का आश्वासन दिया गया था, वे अब तक बरकरार हैं। वहीं इस संबंध में अब तक कोई आदेश भी नहीं निकला। जिससे अतिथियों का भरोसा टूटा है।

अब आंदोलन महापंचायत की घोषणाओं पर ही है। जिसमें विभागीय परीक्षा लेकर नियमितीकरण, 12 माह और 62 वर्ष की आयु तक सेवाकाल जैसे बड़े विषय हैं।

11 सितंबर को तात्कालिक समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देकर विभाग ने जिन अतिथियों को वापस लौटाया अब उनकी मांगे सरकार के सामने बड़ी चुनौती खड़ी करने वाली हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 1 अक्टूबर को नहीं थमेंगे वाहनों के पहिए: MP के किसान करने वाले थे चक्काजाम, आंदोलन स्थगित की ये वजह

भोपाल के बाहर ही रोके जा सकते हैं अतिथि

अतिथि के होने वाले आंदोलन को लेकर इंटेलीजेंस अलर्ट मोड पर है। अतिथि शिक्षकों का नेतृत्व करने वाले संगठनों के पदाधिकारियों के फोन घनघनाने लगे हैं।

भोपाल में यदि अतिथि 2 अक्टूबर को बड़ा आंदोलन करते हैं तो इस बार उन्हें मनाकर वापस भेजना थोड़ा मुश्किल होगा। यही कारण है कि जिन बसों से अतिथि भोपाल पहुंचने वाले हैं, उन्हें शहर की सीमा से बाहर ही रोका जा सकता है।

MP Guest Teacher Protest अतिथि शिक्षकों का आंदोलन 2 October Atithi Shikshak Andolan Mahapanchayat Ki Ghoshnayen
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें